पैक्स अध्यक्ष को अपराधियो ने मारी गोली,पुलिस जांच में जुटी
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
पुलिस का एकबाल खत्म ।बेखौफ अपराधियो ने पुलिस को चुनौती देते हुए 18 घंटा के अंतर तीन लोगों को मारी गोली ।दो लोगो की मौत।तीसरे घटना में बाइक सवार अपराधियो ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली।गंभीर हालत में पैक्स अध्यक्ष को निजी क्लिनिक में किया गया भर्ती।घटना की सूचना पर मुफ़्सील पुलिस पहुचकर जांच में जुटी ।घटना मुफ़्सील थाना क्षेत्र के बसवरिया की घटना बतायी जा रही है ।
वही शनिवर देर रात्रि अपराधियो ने बंजरिया में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दिया ।वही मधुबन थाना क्षेत्र के तालिमपुर में भी अपराधियो ने गोली मारकर एक व्यक्ति की शनिवर रात हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है ।
पुलिस करवाई में जुटी है।वही मोतिहारी में बेखौफ अपराधियो ने घर से टहलने जा रहे पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली।ग्रामीणों के अनुसार बाइक सवार तीन अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम।गोली लगने से जख्मी पैक्स अध्यक्ष को गंभीर हालत में निजी क्लिनिक में कराया गया भर्ती।हलाकि गोली कंधे में लगने की बात बतायी जा रही है ।
पैक्स अध्यक्ष की पहचान बसवरिया निवासी संजय शुक्ल के रूप्यमे की गई ।घटना मुफ़्सील थाना क्षेत्र के बसवरिया की बतायी जा रही है ।घटना की सूचना मिलते ही मुफ़्सील थाना पुलिस पहुच करवाई में जुट गई है ।जख्मी शुक्ल पूर्व जिला पार्षद सदस्य व पूर्व मुखिया पति भी बताए जा रहे है।