चम्पारण के लाल अतीकुर्रहमान को बिहार वैभव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा
चम्पारण के लाल अतीकुर्रहमान को बिहार वैभव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा
P9bihar news
मोतिहारी। लेट्स इंस्पायर बिहार, संकट हरण सहयोग समिति एवं सूचना टेक्नोसिस संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित बिहार वैभव सम्मान 2024 में पूर्वी चम्पारण के युवा समाजसेवी अतीकुर्रहमान को उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों और युवा नेतृत्व के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान पूरे देश के विभिन्न राज्यों में उत्कृष्ट कार्य वाले चुनिंदा लोगों को प्रदान किया जाता है।
यह सम्मान समारोह बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, पटना में आयोजित होगा। बचपन से ही समाज सेवा में सक्रिय रहे अतीकुर्रहमान ने 12 वर्ष की उम्र में ही हिंदुस्तान आवाम वॉइस एंड आर्गेनाइजेशन (HAVO) नामक एक गैर-सरकारी संगठन की स्थापना की। HAVO शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन (बाढ़ राहत), महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य करता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लेट्स इंस्पायर बिहार प्रमुख, बिहार के चर्चित सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास वैभव उपस्थित रहेंगे।अतीकुर्रहमान के इस सम्मान पर HAVO सलाहकार परिषद के प्रमुख वोजैर अंजुम,
अब्बास अली नदवी, जिप सदस्य ई० तौसीफुर रहमान, सुशील कुमार, सैफुर रहमान, समद आदिल, सूचना टेक्नोसिस संस्थान के संरक्षक कुमार नीरज सहित चम्पारण के गणमान्य लोगों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।