ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ द्वारा चालको के बीच चलाया गया जागरूकता

ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ द्वारा चालको के बीच चलाया गया जागरूकता

ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ द्वारा चालको के बीच चलाया गया जागरूकता

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०। 
ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा ने कहा की छतौनी चौक समीप शौचालय के पास नगर निगम मोतिहारी द्वारा निर्धारित ऑटो स्टैंड मे अतिक्रमणकारियो द्वारा अवैध रूप ठेला लगाकर होटल का संचालन किया जा रहा।

अतिक्रमणकारियो द्वारा ऑटो स्टैंड का पूरा जगह अतिक्रमण कर लिया गया स्टैंड मे खाली जगह नही रहने के कारण चालको को स्टैंड मे वाहन खड़ी करने मे बहुत परेशानी हो रही है।

जिसपर नगर निगम प्रशासन का कोई ध्यान नही है फिर भी संघ का प्रयास है की सड़क पर बेढंग तरीके से वाहन खड़ी नही हो इसको लेकर आज संघ द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर सभी ऑटो एंव ई-रिक्शा को सड़क के किनारे लगवा कर परिचालन  की सुरूआत कराई गई। अगर चालक बंधु स्टैंड से ही अपने ऑटो एंव ई-रिक्शा की परिचालन करते है तो जुर्माना देने से बचेगें एंव अपनी मेहनत की कमाई को भी बचा सकेंगे एंव सड़क जाम होने से भी बचाया जा सकता है।


मौके पर संघ के जिला उपाध्यक्ष श्याम पटेल जिला मंत्री संजय साह जिला सह मंत्री विकास कुमार विवेक कुमार हैदर अली चंदन कुमार  विजय कुमार मुकेश कुमार सिंह,धनेशर सहनी दसई राम मोनू खान मोहम्मद ईमरान पप्पू पासवान रूस्तम खान,धीरज कुमार मोहम्मद विक्की अवधेश कुमार सहनी अजय कुमार राहुल कुमार विरेन्द्र प्रसाद यादव,एंव अन्य ऑटो चालक बंधु उपस्थित थे।