जरूरतमंद व्यक्ति को पेट भर भोजन कराने से बड़ी सेवा कोई नहीं
जरूरतमंद व्यक्ति को पेट भर भोजन कराने से बड़ी सेवा कोई नहीं
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
दिवंगत पिता स्वर्गीय कैलाश पति सहाय के पुण्यतिथि पर पुत्र संतोष कुमार पुत्रवधू पुतुल रानी ने बसंतपुर स्थित प्रयास जूविनाइल एड सेंटर में निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे जरूरतमंद बच्चों को घर पर अपने हाथ से भोजन बनाकर शेल्टर होम में जाकर बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया
और अपने पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज के लिए बने प्रेरणा स्त्रोत! मौके पर एमएमटी प्रयास के सचिव सामाजिक कार्यकर्ता राम भजन ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को पेट भर भोजन कराने से बड़ी सेवा कोई नहीं है
सामर्थवान लोगों को अपने जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगांठ और पूर्वजों के पुण्यतिथि पर जरूरतमंद बच्चों के प्रति स्नेह भाव रखते हुए खाद्य एवं पाठ्य सामग्री का वितरण कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य करना चाहिए इससे आपको आत्म संतुष्टि के साथ पुण्य की प्राप्ति होगी