सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए  एन.एस.एस.एस द्वारा  जिलाधिकारी से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की

सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए  एन.एस.एस.एस द्वारा  जिलाधिकारी से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की

सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए  एन.एस.एस.एस द्वारा  जिलाधिकारी से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की

प्रमोद कुमार 
 

मोतिहारी,पू०च०। एक्सीडेंटल स्थान देवराहा बाबा चौक (कुवारी देवी चौक से कोल्हुअरवा के बीच) जहां रोड की ऊचाई अधिक होने से क्रॉसिंग के समय गाड़ी की तेजरफ्तार के कारण दुर्घटना बराबर होते रहता है। वहां अंडरपास या अन्य कोई व्याकल्पिक व्यवस्था करने की मांग को लेकर नवयुवक समाज सेवा संगठन की टीम जिलाअधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

जिसका नेतृत्व संगठन के संस्थापक अध्यक्ष समरेन्द्र गिरि उर्फ पिन्टू गिरि के द्वारा की गई। वही संगठन के अध्यक्ष समरेन्द्र गिरि उर्फ पिन्टू ने कहा साल में 10 से ज्यादा लोगों मौत दुर्घटना से होती है।

इसके पहले भी वरीय पदाधिकारीयो को आवेदन दिया गया था लेकिन उसपर कोई कार्यवाही नही हुई। लेकिन जिलाधिकारी द्वारा तुरंत N.H के विभागीय पदाधिकारी को फोन कर मेरा नम्बर देकर उन्हें समस्या को हल करने का आदेश दिए। मौके पर संगठन के अध्यक्ष के अलावा मंटू सिंघानिया भी मौजूद थे।