संयुक्त श्रम भवन के सभागार में बैठक आयोजित
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
श्रम अधीक्षक राकेश रंजन की अध्यक्षता में केंद्र सरकार द्वारा असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 के अंतर्गत आरंभ की गई पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2019 ( PM-SMY)के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं 7 मार्च 2022 से 13 मार्च 2022 तक पेंशन सप्ताह मनाने एवं नामांकन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के लिए संयुक्त श्रम भवन के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।
ज्ञातव्य हो कि श्रमायुक्त बिहार के द्वारा 7 मार्च से 13 मार्च तक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत पेंशन सप्ताह मनाने का निर्देश दिया गया है तथा एक दिन मेगा निबंधन कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है।श्रम अधीक्षक के द्वारा सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों में ई रिक्शा घुमवाकर इसका पूरा प्रचार प्रसार कराएं।
श्रम अधीक्षक के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को बताया गया कि १० मार्च को संयुक्त श्रम भवन परिसर में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत पेंशन कार्ड बनाने हेतु एक मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमे कामगार आकर अपना PMSYM कार्ड बना सकते हैं।श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत वैसे असंगठित कामगार जिनकी उम्र सीमा 18 - 40 वर्ष के बीच है
वे अपना आधार, बैंक खाता और पहले प्रीमियम की राशि लेकर अपने नजदीकी सीएससी सेंटर (वसुधा केंद्र) पर 7 मार्च से 13 मार्च के बीच जाकर बना सकते हैं या संयुक्त श्रम भवन, मोतिहारी आईटीआई परिसर में आकर बनवा सकते हैं।श्रम अधीक्षक के द्वारा पेंशन सप्ताह के लिए सभी प्रखंडों के लिए प्रति प्रखंड 100 निबंधन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।साथ ही श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि जिनका लेबर कार्ड 31 दिसम्बर 2020 तक का बना है
उनका सीएससी केंद्रों के माध्यम से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे।आयुष्मान कार्ड बनने के बाद उन सभी निबंधित निर्माण श्रमिकों के परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा मिलेगी तथा निःशुल्क इलाज प्राप्त होगा।श्रम अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत जिन कामगारों का निबंधन होगा उन्हे 60 साल की उम्र के पश्चात ₹3000 प्रत्येक महीने पेंशन के रूप में सरकार द्वारा उन्हें दिया जाएगा।
इस मौके पर बैठक में जुली कुमारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोतिहारी सदर, विकास कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ,पुरुषोत्तम कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनुभव कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, शंभूनाथ गुप्ता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सुधीर कुमार सिंह जिला कौशल प्रबंधक राजीव नयन शशि शेखर स्नेही, एवं श्रम अधीक्षक कार्यालय के श्रम अधीक्षक कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे सीएससी के जिला प्रबंधक जिला अध्यक्ष ऑटो संघ भवन निर्माण एवं कामगार संघ के प्रतिनिधि डंकन हॉस्पिटल रक्सौल के प्रतिनिधि एवं अन्य कामगार यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए।