आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिलास्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन 

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिलास्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में जिला निबंधन एवम परामर्श केंद्र सभागार में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिलास्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसका विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस कार्यक्रम में लगभग 140 युवाओं को योग गुरु द्वारा फिटनेस एवम निरोगी जीवन यापन करने के लिए योग करने के लिए प्रेरित किया गया तथा योग के उपयोग से विभिन्न विकृतियों को दूर करने के लिए बताया गया।इसके अलावा युवाओं को जल जागरण,स्वच्छ गांव हरित गांव,कैच द रैन कार्यक्रम के प्रति जागरूकता,के लिए अतिथियों एवम प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन किया गया।

इस कार्यक्रम में ग्रामीण युवाओं को नेहरू युवा केंद्र के द्वारा किए गए  कार्यों के बारे में अवगत कराया तथा युवा समिति के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र एवम जिला प्रशासन के कल्याणकारी कार्यक्रमों में भाग लेने को कहा गया।प्रखंड स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया एवम विभिन्न खेल कूद युवा समितियों को खेल सामग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्रम अधीक्षक पूर्वी चंपारण राकेश रंजन सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग धीरज कुमार जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद जुली कुमारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण  स्वरूप देशभ्रतार, डॉक्टर अंजनी कुमार ,सेंट्रल यूनिवर्सिटी मास एंड मीडिया कम्युनिकेशान, अध्यक्ष ,लेखापाल एवम

कार्यक्रम सहाय्यक रानू कुमारी जी,एमटीएस रविंद्र राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक आर्यन,प्रियेश गौतम,प्रेयशी झा,प्रदीप कुमार,राजन कुमार, अनुराधा झा,प्रकाश सिंह  ,
डॉक्टर सुनील घोड़के, सहायक प्रोफेसर सेंट्रल यूनिवर्सिटी,डॉक्टर अमित रंजन सेंट्रल यूनिवर्सिटी,शैलेंद्र कुमार योग गुरु आदि उपस्थित थे।