सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब स्टॉक का खेल भारी मात्रा में टाटा मैजिक पर लदी नेपाली शराब बरामद

सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब स्टॉक का खेल भारी मात्रा में टाटा मैजिक पर लदी नेपाली शराब बरामद

प्रमोद कुमार 


 मोतिहारी,पू०च०। 
नहीं रुक रही है शराब तस्करी का खेल जिला प्रशासन पूरी तरह फेल नजर आ रही है। वही ताजा मामला होली पर्व को लेकर जिले के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में  शराब स्टॉक करने का सिलसिला शुरू ही चुका है।प्रशाशन के लाख प्रयाश के बाद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नही ले रहा है।

इसी क्रम में एसएसबी 71 वी वाहिनी ने गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर घोड़ासहन के श्रीपुर चौक से भारी मात्रा में टाटा मैजिक पर लदी शराब की खेप को बरामद किया है। उक्त करवाई अथमोहान एसएसबी एवम जमुनिया एसएसबी के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में की गई है।

जब्त शराब में नेपाल निर्मित विभिन्न कंपनियों के शराब को जप्त किया गया है।जब्त शराब की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि जब्त शराब में 56 कार्टून कस्तूरी 8 कार्टून सौफी एवं 8 कार्टून रहर नामक कंपनी के नेपाली शराब को जब्त किया गया है।

वही मौके से तस्कर पुलिस की भनक लगते ही गाड़ी छोड़ भागने में सफल रहा।स्थानीय थाने के द्वारा जप्त किए गए टाटा मैजिक गाड़ी का सत्यापन किया जा रहा है। घोड़ासहन थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब जब्ती मामले में शराब कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है।