मुन्ना विद्यार्थी सिखा रहे बीपीएससी से अधिकारी बनने का गुर
संवाददाता अतुल कुमार
बेतिया
पुराने पत्रकार फिर शिक्षक उसके बाद 64वें बीपीएससी के माध्यम से राजस्व अधिकारी बने चनपटिया नगर के बेलदार पट्टी रोड निवासी मुन्ना विद्यार्थी धर्मेंद्र नई युवा पीढ़ी को अधिकारी बनने की दिशा में मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं।
स्वर्ण व्यवसायी वैधनाथ सर्राफ के छोटे पुत्र एवं पप्पन सर्राफ के छोटे भाई धर्मेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना विद्यार्थी बीपीएससी के माध्यम से अधिकारी बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं मुन्ना विद्यार्थी से लगातार ऑनलाइन परामर्श ले रहे हैं।
सिवान में राजस्व अधिकारी पद पर कार्यरत धर्मेंद्र उर्फ मुन्ना विद्यार्थी व्हाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक के माध्यम से बिहार एवं बिहार के बाहर के युवाओं को बीपीएससी में सफल होने के लिए कई तरह के टिप्स दे रहे हैं। 8 मई को आयोजित होने वाले 67वे बीपीएससी में मुन्ना से दिशा निर्देश पाकर हजारों छात्र एवं छात्राएं शामिल होने वाले हैं।
अपने दैनिक ड्यूटी के पश्चात मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से नई पीढ़ी को बीपीएससी में सफल होने के लिए कई तरह की सूचना एवं परीक्षा उपयोगी मटेरियल उपलब्ध करा रहे हैं। इस कार्य के लिए मुन्ना को कई जगह से सराहना भी मिल रही है।
इस सकारात्मक कार्य के लिए विधायक श्री उमाकांत सिंह नगर अध्यक्ष किरण देवी भाजपा नेता राज किशोर प्रसाद मनोज कुमार सिंह शिक्षक नेता राहुल राज सलीम मासूम वरीय शिक्षक रवि चौधरी रितेश कुमार यादव आदि ने सराहना किया है।