पुलिस व अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी जख्मी

पुलिस व अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी जख्मी

पुलिस कस्टडी में हो रहा है इलाज

चकिया,पू०च०:-थाना क्षेत्र के मनिछापरा पंचायत के पलटू बेलवा बाजार के समीप सरेह में गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस व अपराधियों के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार की है जबकि उसके अन्य दस साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार होने में सफल रहे।घटना मंगलवार की रात लगभग ग्यारह बजे की बताई गई है।

घायल गिरफ्तार अपराधी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित के भागनगर बोरिंग गांव का रक्षित श्रीवास्तव पिता सुबोध कुमार श्रीवास्तव बताया जाता है। पुलिस ने अपराधी के पास से एक पिस्टल,दो गोली,दो मैगजीन,थ्री फिफ्टिन का पांच जिंदा कारतूस,एक मोबाइल व एक ग्लैमर बाइक बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दर्जन भर अपराधी उक्त सरेह में लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे है। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए एक टीम गठित कर उक्त सरेह में गयी जहां पर पुलिस और अपराधियो के बीच मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ व पुलिस के जबाबी करवाई के बाद तलाशी के दौरान गोली लगे जमीन पर गिरे उक्त अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार की।

वही पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल,दो जिंदा कारतूस,दो मैगजीन,एक मोबाइल तथा मुठभेड़ स्थल से थ्री फिफ्टिन का पांच जिंदा कारतूस व एक ग्लैमर बाइक पुलिस ने बरामद की है।

इस बीच अपराधियो व पुलिस के बीच लगभग तीन दर्जन राउंड फायरिंग होने की बात बताई गई है। अपराधी व पुलिस की मुठभेड़ की सूचना मिलते वरीय अधिकारियो के निर्देश पर कल्याणपुर, पीपरा,पीपराकोठी, मेहसी व जय बजरंग ओपी की पुलिस ने पहुंची।

गिरफ्तार अपराधी पर चकिया थाना में लूट व रंगदारी की पांच मामले दर्ज है। इसकी पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है। साथही गिरफ्तार अपराधी के जिले के अन्य थानों में दर्ज मामले को भी जानकारी हासिल करने में लगी हुई है।

फोटो.......