विशेषज्ञों एवं पदाधिकारियों द्वारा दिशा निर्देशन का कार्यक्रम

विशेषज्ञों एवं पदाधिकारियों द्वारा दिशा निर्देशन का कार्यक्रम

रिपोर्टर शशांक मणि त्रिपाठी

मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक  द्वारा प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए स्थापित संस्था "प्रयास"द्वारा विगत संध्या मुंशी सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में सैकड़ों छात्रों के बीच विषय विशेषज्ञों एवं पदाधिकारियों द्वारा दिशा निर्देशन का कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

इस अवसर पर छात्रों की बेसिक तैयारियों से संदर्भित प्रश्न भी छात्रों द्वारा  उछाले गए जिसका समुचित समाधान विषय विशेषज्ञों द्वारा मौके पर किया गया।ध्यातव्य है कि मोतिहारी शहर के छात्रों का एक बड़ा तबका साधनों की विपन्नता में शहर के विभिन्न मैदानों और परिसरों में  बैठ कर एक दूसरे से विमर्श के द्वारा अपनी प्रतियोगी तैयारियों को साझा करते हैं,प्रश्नों के सेट का भावन करते हैं और सफलता भी प्राप्त करते रहे हैं।

उनकी इन तैयारियों के स्थान होते हैं। गांधी मैदान, एम. एस.कॉलेज मैदान,जिला परिषद परिसर,जिला स्कूल मैदान और नरसिंह बाबा परिसर तथा  अन्य ऐसे स्थान संवेदनशील समाजोन्मुख और नवोन्मेषशालिनी प्रतिभा के धनी युवा जिलाधिकारी की निगाह जब इन अध्ययनरत छात्रों के समूह पर पड़ी तो उन्होंने सोचा कि क्यों न प्रशासन और विषय विशेषज्ञों की एक ऐसी टीम बनाई जाय जो इन छात्रों तक पहुंच कर इनकी मुश्किलों को आसान कर सके और इस सोच की सुंदर परिणति"प्रयास"के गठन के रूप में हुई। जिसके कई सोपानों की यात्रा गांधी मैदान से लेकर मुंशी सिंह महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण तक कार्य रूप में परिणत हो चुकी और छात्र समूहों द्वारा इसका स्वागत भी किया जा रहा है।

इसी क्रम में विगत संध्या स्थापना उप समाहर्ता सुधीर कुमार के कुशल नेतृत्व में विषय विशेषज्ञों की एक टीम के द्वारा मुंशी सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में छात्रों को बी.पी. एस.सी., एस. एस.सी.और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से संदर्भित टिप्स दिए गए।स्वयं स्थापना उप समाहर्ता सुधीर कुमार ने उपस्थित छात्रों की विभिन्न जिज्ञासाओं का सकारात्मक समाधान प्रस्तुत कर उनका मार्गदर्शन किया।

छात्रों को संबोधित करने वाले विषय विशेषज्ञों में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के बायोटेक के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.शशिकांत राय,मुंशी सिंह महाविद्यालय के अर्थशास्त विभाग के प्रो.अमरजीत कुमार चौबे,भौतिकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट(डा.)नरेंद्र सिंह,गणित विभाग के डॉ.नीतेश कुमार ने बारी बारी से छात्रों की समस्याओं का बौद्धिक समाधान प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने भी उपस्थित प्रशासनिक पदाधिकारी सहित विषय विशेषज्ञों और छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि "अभावों की खाद द्वारा ही समृद्धि के पुष्प खिलते मुस्कुराते हैं।देश का इतिहास गवाह है कि अभाव में जीवन संघर्ष करने वाले लोगों ने ही इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठों का निर्माण किया है। जरूरत यह है कि आप अपने संकल्प और आत्मविश्वास को दृढ़ करें तो सफलता आपके कदम चूमेगी।स्थापना समाहर्ता सुधीर कुमार ने कहा कि,आज जिला प्रशासन खुद चलकर आपके द्वार तक आया है और उसका उद्देश्य है

कि आपको अध्ययन सामग्री और दिशा निर्देशन दे ताकि आपकी सफलता को सुनिश्चित किया जा सके।"अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए वरीय पत्रकार व संस्कृतिकर्मी संजय पाण्डेय ने जिलाधिकारी की इस महत्वाकांक्षी शैक्षिक परियोजना की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि चंपारण के प्रतियोगी छात्रों के लिए "प्रयास" द्वारा किया गया

प्रयास सफलता के नूतन मानदंडों का पाथेय बनेगा और शैक्षिक क्षेत्र में एक नई क्रांति का सूत्रपात करेगा।मौके पर महाविद्यालय के सुरक्षा पदाधिकारी सूबेदार प्रदीप कुमार द्विवेदी,बालकरण सिंह,संतोष यादव, मुन्ना कुमार और एन.सी.सी.कैडेट्स सहित सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगी छात्रों की उपस्थिति रही। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने दी है और कहा है कि जिला प्रशासन के इस ज्ञान यज्ञ में पूरा मुंशी सिंह महाविद्यालय हरेक किस्म का सकारात्मक सहयोग प्रदान करता रहेगा।