प्रमोशन में जनप्रतिनिधियों  की हो सहमति -पप्पू यादव

प्रमोशन में जनप्रतिनिधियों  की हो सहमति -पप्पू यादव

प्रमोद कुमार 

- अपराधियों एवं माफियाओं के खिलाफ होगा आंदोलन

मोतिहारी। पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को वेतनमान देने की मांग सरकार से जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव ने की है शहर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहां की वार्ड सदस्यों,पंसस, प्रमुख व जिला पार्षद सहित सभी जनप्रतिनिधियों को 15 से 20 हजार रुपए तक वेतन मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मनमानी एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए उनके प्रमोशन मे जनप्रतिनिधियों की सहमति जरूरी है।

आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल एवं उसके पुत्र के साथ हुई घटना पर सरकार एवं प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि मृतक के परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए अगर सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े तो जाएंगे और पूरी मुस्तैदी से के साथ लड़ाई लड़ेंगे ।

आम आदमी की रक्षा के लिए चरित्रवान उम्मीदवार को जिताने की अपील की और इसे  पंचायती राज व्यवस्था के लिए जरूरी बताया । वही इस अवसर पर जाप व कांग्रेस समर्पित निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह, पूर्व प्रत्याशी ढाका विधानसभा क्षेत्र प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता जन अधिकार पार्टी के अभिजीत सिंह, जाप नेता सुरेंद्र त्यागी ,अंकुश सिंह, अकाश सिंह, दीपक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे