नर सेवा नारायण सेवा 

नर सेवा नारायण सेवा 

प्रमोद कुमार

मोतिहारी,पू०च०।
ब्रह्मलीन योगीराज श्री देवराहा बाबा सेवा परिषद एवं सीतादेवी ओंकारनाथ जालान के संयुक्त तत्वाधान में बापूधाम रेलवे स्टेशन पर 500 लोगों के बीच अन्नपूर्णा रसोई कार्यक्रम  नर सेवा नारायण सेवा के तर्ज पर भोजन वितरण कर पांचवी सेवा की गई।

कार्यक्रम संयोजक राम भजन ने कहां की सामर्थवान लोगों से आग्रह है कि आपके सहयोग से हमारी मन की सेवा भावना सार्थक हो सकती है इसे सफल बनाएं सहयोग करें आगे आए हाथ बढ़ाएं भूखे को खाना खिलाएं और धर्म संचित करें

!सीतादेवी ओंकारनाथ जालान संस्था के संस्थापक विनोद जालान बताया कि अन्नदान दूसरों को जीवन देने का अवसर है

एक छोटी सी प्रयास प्रत्येक शनिवार को एक थाली खुशियों की अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से शुरू की गई है। जिसकी आज पांचवी सेवा थी ! अगले शनिवार को छठी सेवा सदर अस्पताल के प्रांगण में की जाएगी !

वही गुरुकुल आश्रम के अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ने कहा कि जरूरतमंदों को अन्न दान करना चाहिए अन्नदान से समस्त पापों की से निवृत्त होकर इस लोक और परलोक में सुख प्राप्त होता है भोजन दान तो प्राण दान के समान है इस सेवा कार्य के लिए संस्था के सभी सेवक  प्रशंसा के पात्र हैं।

सबों के प्रति  हृदय से आभार व्यक्त करता हूं आज की अन्नपूर्णा रसोई को सफल बनाने में शशि भूषण कुमार, विक्की कुमार, सुधीर कुमार ,रामबाबू राजेंद्र जालान ,मधुसूदन जालान निकेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा