96 लाख का दवा घोटाला सदर अस्पताल मोतिहारी: अनिकेत रंजन 

96 लाख का दवा घोटाला सदर अस्पताल मोतिहारी: अनिकेत रंजन 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
सदर अस्पताल मोतिहारी में दवा की कमी को लेकर के दवा वितरण काउंटर के समक्ष पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन के नेतृत्व में भारी संख्या में जूटे मरीजों के परिजन के साथ दवा की मांग को लेकर प्रदर्शन एवं व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की गई,

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने कहा कि पिछले महीने सदर अस्पताल मोतिहारी में 96 लाख की दवा की खरीद हुई, बावजूद उसके सदर अस्पताल मोतिहारी के दवा वितरण काउंटर पर किसी मरीज के पूजा पर पांच दवा लिखा जाता है तो उस सिर्फ एक दवा मिलता है बाकी काउंटर के अधिकारी के द्वारा बोला जाता है कि बाहर से खरीद लीजिए यहां नहीं है,

 अगर उस मरीज के पास बाहर से दवा खरीदने के लिए पैसे नही है तो वह क्या करेगा,  सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है यह काफी चिंता का विषय है ।साथ ही अनिकेत रंजन ने जिलाधिकारी  से मांग किया कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच की जाए  अगर 95 लाख की दवा खरीदी गई तो वह दवा है कहां ? अगर दवा नहीं है तो दवा गया कहां ? 


दवा का अगर घोटाला हुआ है तो जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए वरना बिहार नवयुवक सेना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।वही मौके पर प्रदर्शन करने वालों में अनिकेत रंजन टिंकू श्रीवास्तव ब्रजेश पाण्डेय सुदीश शर्मा संदीप यादव राजा पाण्डेय सूरज सिंह विमल कुमार प्रभात कुमार मुन्नी सैनी शकुंतला देवी प्रमिला देवी शांति देवी सुधा कुमारी विनोद कुमार धीरज कुमार विनोद शाह जितेंद्र शाह आदि के साथ दर्जनों लोग ने विरोध दर्ज कराएं।