गुमशुदा बच्ची सुरक्षित आज अपने माता पिता को मिलाने मे ऑटो ड्राइवर की अहम भूमिका

गुमशुदा बच्ची सुरक्षित आज अपने माता पिता को मिलाने मे ऑटो ड्राइवर की अहम भूमिका

रिपोर्टर नीतेश कुमार


मोतिहारी,पू०च०।
सीतामढ़ी जिला के बेलाही गाँव की एक गुमशुदा लड़की उम्र लगभग आठ वर्ष नाम निष्ठा (काल्पनिक) शहर के गायत्री मंदिर के समीप लगभग 03:30AM को सड़क पर ऑटो चालक पप्पू साह को मिली है ऑटो चालक पप्पू साह ने इसकी जानकारी ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा को फोन पर दिये की एक छोटी बच्ची मेरे ऑटो पर बैठी हुई है और देखने से लग रहा है की यह लड़की गुमशुदा है। जानकारी प्राप्त होने के बाद शकील राजा ने ऑटो चालक पप्पू साह को कहे की लड़की को जिम्मेवारी के साथ अपने साथ ही रखेंगे और फिर संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा ने नगर थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक को फोन कर गुमशुदा बच्ची मिलने के जानकारी दिये तो थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदा बच्ची को अपने पास बुलाकर बच्ची से बातचीत किये और उस बच्ची के माता पिता के बारे मे जानकारी जुटाने लग गए और बच्ची के लिए नये गर्म कपड़े एंव जुते भी खरीद कर दिए संघ के  जिलाध्यक्ष शकील राजा ने कहा की नगर थाना पुलिस के अथक प्रयास से गुमशुदा बच्ची सुरक्षित आज अपने माता पिता को मिली है।वही नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक का कार्य बहुत ही सराहनीय है और वही हमारे ऑटो चालक अपने जिममेवारी को भलीभांति समझते है चालक का काम केवल ऑटो चलाने भर ही नही है संघ द्वारा समय-समय पर चालको को पैसेंजर व सामाज की सुरक्षा का ज्ञान भी उन्हे दिया जाता जिसका यह परिणाम है की गुमशुदा बच्ची सुरक्षित आज अपने माता पिता को मिलने मे ऑटो चालक का बड़ा सहयोग रहा है।