कोविड से बचाव को स्कूलों में हो रहा है टीकाकरण

कोविड से बचाव को स्कूलों में हो रहा है टीकाकरण

- 12 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के बच्चों का हो रहा है कोविड टीकाकरण 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०। 
कोरोना के खतरों से बचाव हेतु सरकार द्वारा निर्धारित 12 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के  बच्चों का कोविड 19 टीकाकरण सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ साथ प्राइवेट स्कूलों में भी किया जा रहा है। जिसमें  एएनएम अर्चना कुमारी, प्रिया कुमारी, आशा फैसिलिटेटर लक्की दास के साथ विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएँ भी सहयोग कर रही हैं।

वहीं कोविड टीकाकरण में बच्चों को जोश के साथ टीकाकरण कराते देखा जा रहा है। आज मोतिहारी शहर के सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में दोपहर 12 बजे तक लगभग 70 बच्चों का कोविड टीकाकरण किया गया है।

मोतिहारी सदर प्रखण्ड स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि माइक्रो प्लान के अनुसार 12 वर्ष से अधिक तथा 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को कोविड 19 टीकाकरण के तहत कोर्बेवैक्स वैक्सीन तथा 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों को प्रीकॉशन डोज़ से आच्छादित कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीका की दो खुराक 28 दिन के अंतराल में देय होगी।

उन्होंने कहा कि 12 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे को यह टीका नहीं देना है।पूर्वी चम्पारण के डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा ने कहा कि वैक्सीन ना सिर्फ पूर्णतः सुरक्षित है बल्कि, इस घातक महामारी से बचाव के लिए काफी प्रभावी है। कोविड से बचाव के लिए सबसे बेहतर और कारगर उपाय भी है। निर्धारित आयु वर्ग के लोग कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। इसे लेने से कोई खतरा नहीं है।

जिस प्रकार राज्य  व जिले के बड़े, बुजुर्गों ने टीका लिया उन्हें कोई समस्या नहीं हुई, उसी प्रकार आप सभी बिना किसी भ्रम में पड़े टीका लें। यह आपकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है।आशा फैसिलिटेटर लक्की दास टीकाकरण में सहयोग के साथ लोगों को संदेश देती हैं कि देश से अभी भी कोविड पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है। इससे बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए।

वहीं किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाने चाहिए । इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से रहें दूर। बिना आवश्यक कार्य के भीड़ - भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें।