अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित
अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन सभागार में राजस्व आपदा एवं विकास से संबंधित जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
राजस्व की समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान बसेरा, मोटेशन, अतिक्रमण वाद, सी डब्ल्यू जे सी, एम जे सी ,जल जीवन हरियाली अंतर्गत तालाब, कुआं से अतिक्रमण हटाने ,नीलाम पत्र वाद ,आपदा से संबंधित लंबित मामले का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित करें।पंचायती राज की समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नए वार्ड सदस्य को शत प्रतिशत प्रभार दिलाना सुनिश्चित करें ।
साथ ही प्रभार रिपोर्ट शीघ्र भेजें।स्वच्छ भारत मिशन के तहत चयनित 51 पंचायतों में लोगों में व्यवहार परिवर्तन के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंधन कार्य में प्रगति लाएं । गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादित करते हुए पुण्य का भागी बने।उन्होंने कहा कि सुखेत मॉडल के अनुसार वर्मी कंपोस्ट के निर्माण हेतु स्थल सूची यथाशीघ्र भेजें।
मॉडल पंचायत के निर्माण हेतु नल जल योजना से शतप्रतिशत अच्छादित करें।प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रथम किस्त के विरुद्ध द्वितीय किस्त का भुगतान शीघ्र करने का उन्होंने निर्देश दिया । मुख्यमंत्री ग्राम आवास योजना अंतर्गत कार्य में प्रगति लाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया।अग्निकांड से संबंधित सभी लंबित मामलों का भुगतान हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए।उन्होंने एसी डीसी बिल समायोजन की समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि आरटीपीएस में प्राप्त आवेदन जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र को लंबित ना रखें।जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जिले भर में 5176 लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा कि मधुबन चिरैया सुगौली छौड़ादानो के प्रखंड विकास पदाधिकारी वर्षा मापी यंत्र एवं ग्लास का अधिष्ठापन शीघ्र करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुमन सौरभ यादव, भू अर्जन पदाधिकारी विजय कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर राकेश रंजन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सादिक अख्तर, जिला सांख्यकी पदाधिकारी भीम शर्मा , सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, आदि उपस्थित थे।