पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी करने वाला कथित भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी करने वाला कथित भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,
सुगौली,पू.च: स्थानीय थाना की पुलिस ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप से पत्रकार को धमकाने और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में कथित भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जिसकी पहचान श्रीपुर विशुनपुर निवासी शम्भु साह का पुत्र ब्रजकिशोर गुप्ता के रुप में की गई है।

बताया जाता है कि स्थानीय पत्रकार मुन्ना कुशवाहा के द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य और ब्रजकिशोर गुप्ता के बीच फीस को लेकर विवाद का एक ओडियो वायरल हुआ था वायरल ओडियो के आधार पर मुन्ना कुशवाहा के द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी

जिससे बौखलाए ब्रजकिशोर गुप्ता और उसके परिजनों ने अभद्र टिप्पणी सोसल मीडिया पर की थी जिसमें पत्रकारों को अपशब्द कहा गया था।इसके बाद ब्रजकिशोर गुप्ता के द्वारा पत्रकार मुन्ना को जान से मारने की धमकी दी गई थी।मामले को गंभीरता से लेते हुए मुन्ना ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

साथ ही अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन संघ में इसकी जानकारी दी थी।जिसके बाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद पांडे सहित अन्य ने आंदोलन की चेतावनी दी थी।जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ब्रजकिशोर गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।ज्ञात हो कि ब्रजकिशोर गुप्ता पर हत्या,रंगदारी, संप्रदायिक दंगे,सरकारी कार्या में बांधा सहित कई अपराधिक मामले दर्ज है।

जिससे पत्रकार और उसका परिवार दहशत में जीवन यापन कर रहा था वहीं जब पुलिस पकड़ने गई तो उसकी पत्नी बिंदु देवी के द्वारा पुलिस को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अभद्र व्यवहार किया गया।इस बाबत एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार को लेकर ब्रजकिशोर गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।