नेपाल तारा एयरलाइन का प्लेन लापता, 4 भारतीयों सहित 22 लोग थे सवार

नेपाल तारा एयरलाइन का प्लेन लापता, 4 भारतीयों सहित 22 लोग थे सवार

नेपाल तारा एयरलाइन का प्लेन लापता, 4 भारतीयों सहित 22 लोग थे सवार

एयरपोर्ट अथॉरिटी बोली- अचानक टूटा संपर्क

प्रकाश कुमार

रक्सौल/नेपाल
नेपाल की तारा एयरलाइन का प्लेन लापता हो गया है, जिसमें 4 भारतीयों सहित 22 लोग सवार थे. नेपाल की एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक प्लेन में 22 यात्री सवार थे, जो पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे निकले थे. प्लेन का अचानक से अधिकारियों के साथ संपर्क टूट गया.

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विमान से संपर्क नहीं हो पा रहा है . हालांकि प्लेन का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजने की तैयारी चल रही है.नेपाल के स्थानीय मीडिया के अनुसार लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक सवार हैं.

बाकी सभी नेपाली नागरिक थे और विमान में चालक दल सहित कुल 22 यात्री हैं.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी लगातार संपर्क साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं. ये दो इंजन वाला विमान था, जिसे मस्तगं जिले के ऊपर आसमान में देखा गया था.

एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक मस्तंग जिले के ऊपर से विमान को धौलागिरी पर्वत की ओर डायवर्ट होते देखा गया.लापता जहाज को ढूंढने के लिए नेपाल सरकार ने लगाया हेलीकॉप्टर, गृहमंत्री बालकृष्ण खाण ने आसपास के जिला प्रशासन एवं सुरक्षा निकाय को खोजी में तेजी लाने का दिया निर्देश।