ग्रामीणों को शराब उन्मूलन व नशा मुक्ति को ले किया जागरूक

ग्रामीणों को शराब उन्मूलन व नशा मुक्ति को ले किया जागरूक

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी, पू०च०।
सुगौली प्रखण्ड के छपरा बहास सहित विभिन्न बस्तियों में शराब उन्मूलन व नशा मुक्त समाज बनाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने जन जागरूकता अभियान चलाया।

सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता ने लोगो को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक करते हुए सभी से नशा छोड़ने की अपील की एवं शराब नही पीने तथा नही बेचने की बातें कही। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नशापान मानव जाति के जीवन में मतभेद व कड़वाहट लाता है

और समाज मे इसका गलत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि जो पैसा आपलोग शराब व नशा के सेवन में खर्च करते, वह पैसा आप अपने बच्चों के भरण-पोषण में खर्च करे, जिससे की उनका मानसिक, शाररिक, शैक्षणिक विकास हो सके।  टेली लॉ योजना को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री व कानून मंत्री के द्वारा लाई गई टेली लॉ योजना, ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, कमजोर, असहाय, निर्धन नागरिकों के लिए वरदान है।

वही श्री गुप्ता ने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अपनी समस्याओं जैसे संपत्ति विवाद, वैवाहिक विवाद, आपराधिक मुद्दे, बाल अधिकार, वरिष्ठ नागरिक मुद्दे, यौन उत्पीड़न आदि अनेकों समस्या और प्रश्नों से सम्बंधित सलाह अपनी समस्या के मुताबिक, किसी भी सीएससी केन्द्र से रजिस्ट्रेशन कराकर, घर बैठे उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं से निःशुल्क कानूनी सहायता का लाभ उठा सकते हैं। मौके पर जगदीश सहनी, धर्मेंद्र यादव, भजन सहनी सहित अन्य उपस्थित थे।