स्वर्णाभूषण दुकान लूट का सफल उद्भेदन चार गिरफ्तारी एवं लूट के सामान की बरामदगी
स्वर्णाभूषण दुकान लूट का सफल उद्भेदन चार गिरफ्तारी एवं लूट के सामान की बरामदगी
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष के सशक्त नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा हालिया घटित चकिया में स्वर्ण आभूषण दुकान में हुई लूट में घटना का सफल उद्भेदन करते हुए करीब 1 किलोग्राम चरस, 705 ग्राम सोना का आभूषण 2 किलो 830 ग्राम चांदी का आभूषण एक पिस्टल पांच जिंदा कारतूस के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों का केसरिया एवं चकिया में आपराधिक इतिहास पाया गया है। वही इस पूरे अभियान का नेतृत्व संजय कुमार एसडीपीओ चकिया द्वारा किया गया।
इस अभियान में धनंजय कुमार, थानाध्यक्ष चकिया, रोहित, प्रभारी तकनीकी सेल, शैलेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष केसरिया, सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मेहसी, एसआई रवि रंजन, सिपाही मुन्ना कुमार, कुमार चिरंजीवी एवं नित्यानंद दुबे ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम के सभी सदस्यों को इस सफलता के लिए बधाईयाँ देते हुए प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।