मोतिहारी जिलाधिकारी ने गेहूं क्रॉप कटिंग कार्यक्रम का किया आयोजन

मोतिहारी जिलाधिकारी ने गेहूं क्रॉप कटिंग कार्यक्रम का किया आयोजन

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पिपराकोठी प्रखंड के पंडितपुर पंचायत के बेलवतिया ग्राम पहुंचकर किसानों के बीच जिला सांख्यिकी विभाग के तत्वधान में गेहूं क्रॉप कटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।किसान भगवान सिंह के भूमि पर पहुँच जिलाधिकारी महोदय ने किया क्रॉप कटिंग । साथ ही उन्होंने गेहूं का क्रॉप कटिंग का किया निरीक्षण ।

गेहूं फ्रॉक कटिंग  10x5 मीटर में 21.300 किलो गेंहू का वजन प्राप्त हुआ ।जिलाधिकारी ने स्वयं अपने हाथों से गेहूं  के फसल को काटकर किसानों के मनोबल को बढ़ाया।क्रॉप कटिंग के डेटा को अन्य योजनाओं में भी किया जाता है प्रयोग।

जिलाधिकारी ने कहा कि क्रॉप कटिंग का मूल उद्देश्य यह है कि रबी फसल में गेहूं के प्रोडक्टिविटी कितना हुआ इससे प्लान किया जाएगा तैयार।विदित हो कि जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा प्रत्येक पंचायत में पांच- पांच कटनी प्रयोग संपादित कराया जाता है । जिसके आधार पर प्रखंड, पंचायत एवं जिला स्तर का उपज का दर निर्धारित किया जाता है ।

पूरे राज्य का इस वर्ष गेहूं की उपज कितना हुआ यह अनुमान लगाया जाता है।जिलाधिकारी  किसानों के बीच पहुंचकर किसानों की समस्याओं यथा खेतों में जल जमाव की स्थिति एवं नीलगाय के द्वारा फसलों की छती से अवगत हुए ।उन्होंने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा से जलजमाव की निकासी को दुरुस्त किया जाए ।

साथ ही  किसानों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाए।जिलाधिकारी ने क्रॉप कटिंग को लेकर किसानों को दिया धन्यवाद।उक्त मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला  जन-संपर्क पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे ।