महा बेरोजगार रैली में युवाओं के सैलाब ने सरकार के होश उड़ाए :- अनिकेत रंजन
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
पूर्व लोकसभा प्रत्यासी अनिकेत रंजन के द्वारा मोतिहारी शहर में नगर भवन से महा बेरोजगार रैली का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व करते हुए अनिकेत रंजन ने बताया कि इस महा बेरोजगार रैली के माध्यम से सरकार एवं व्यवस्था जल्द से जल्द एक शिक्षा भवन बनाने का कार्य करें।
साथ ही श्री रंजन ने कहा कि महा बेरोजगार रैली के माध्यम से युवाओं का मुख्य मांग सभी बच्चों के पढ़ने के लिए जिले में एक शिक्षा भवन का निर्माण जल्द से जल्द हो।आर्मी की बहाली जल्द से जल्द हो।स्वास्थ्य विभाग में बहाली जल्द से जल्द हो।
शिक्षा विभाग में बहाली जल्द से जल्द हो।चौकीदार बहाली जल्द से जल्द कराई जाए।ऑटो रिक्शा चालक लोगों को एक लाख का नगर निगम बीमा दे।सभी फुटपाथ व्यवसाई भाइयों को उचित और स्थाई जगह जल्द से जल्द दिया जाए।
वही अपने संबोधन में अनिकेत रंजन ने बताया कि शिक्षा भवन बन जाने से सभी कमजोर वर्ग के किसान मजदूर गरीब परिवार के बच्चे को भी बी पी एस सी और यू पी एस सी जैसे परीक्षा में सफल होने की सारी सुविधा इस शिक्षा भवन में मिलेगी।
वही महा बेरोजगार रैली में शामिल लगभग बिस हजार से ज्यादा युवाओं ने सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त किया और साथ ही सभी नाराबाजी लगाते हुए मांग किया कि जल्द से जल्द विभिन्न क्षेत्रों में बहाली शुरु किया जाए और हर बहाली में 2 साल का उम्र सीमा बधाई जाई।
जो कि कोरोना की वजह से हर किसी का 2 साल बर्बाद हुआ था।नगर भवन से होते हुए युवाओं का महा जनसैलाब हॉस्पिटल चौक होते हुए राजा बाजार होते हुए जिलाधिकारी समक्ष समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन एवं नारेबाजी के बाद समाप्त हुआ।
प्रदर्शन में मुख्य रुप से टिंकू श्रीवास्तव ब्रजेश पांडेय सूरज सिंह गोलू सिंह संदीप यादव सुदिश शर्मा अभिषेक पांडेय मोहित बिशवा टिंकू श्रीवास्तव विशाल प्रताप सिंह राहुल आर गुप्ता शिदार्थ तिवारी बृजेश पांडेय बंटी तिवारी विकाश तिवारी रिषभ पांडेय
जीत पटेल मिंटू मिश्रा केशव कृष्ण रंजीत कुमार दीपक कुमार सन्नी सिंह मंगल सिंह धनजीत झा रिषभ मिश्रा हरिओम कुशवाहा जामिल खान राज तिवारी दीपू पाण्डेय गोलु सिंह बसंत कुमार सौरभ गुप्ता मिथिलेश कुमार अरविंद गोस्वामी आनंद कुमार दुबे अभिषेक कुमार सूरज सागर
अमित दुबे राजा पांडेय चुटुन पांडेय विशाल सिंह मुन्नू बाबा रेयाज आलम शकेट पाठक साहेब गुप्ता शुभम कुमार प्रिंस सिंह अभय मिश्रा गुलशन सिंह संदीप यादव सतेंद्र यादव प्रदीप कुमार मुखिया मंटू कुमार यादव जेवाहार बिट्टू पंकज यादव राहुल मिश्रा राकेश कश्यप शिव शंकर राज कुमार गोलू कुमार रूपक मिश्रा सोनू कुमार राजन कुमार रोहित कुमार
अरमान खान समिति सदस्य आरजू खान वार्ड सदस्य माजिद खान मनीष कुमार दीपू कुमार अनीष ठाकुर सोनू खान अनवर खान शुभम गुप्ता हामिद खान अंकित दुबे अजय कुमार पंकज कुमार सबा करीम इसरार खान मोहसीन खान हामिद खान आमिर खान जमाल नीरज आदि के साथ हजारों युवा उपस्थित थे।