समझ के साथ युवा करा रहे हैं कोविड-19 टीकाकरण: डीआईओ

समझ के साथ युवा करा रहे हैं कोविड-19 टीकाकरण: डीआईओ

शशांक मणि त्रिपाठी

मोतिहारी,पू०च०।
पूर्वी चम्पारण जिले के सदर अस्पताल समेत सुगौली, पकड़ीदयाल, हरसिद्धि, रक्सौल, अरेराज प्रखंडों के साथ सभी स्वास्थ्य केंद्र पर
युवाओं को कोविड टीका लेते व कोविड जाँच कराते हुए देखा जा रहा है।

डीआईओ डॉ शरदचन्द्र शर्मा ने बताया कि समझ के साथ अब युवा  कोविड-19 टीकाकरण करा रहे हैं।


टीकाकरण सत्र स्थलों पर लाभुकों का रजिस्ट्रेशन के साथ टीकाकरण हो रहा है। टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं जिन लोगों ने 9 माह पूर्व कोविड-19 का टीका लिया है वैसे लोगों को कोविड का बूस्टर डोज भी दिया जा रहा है।

सुगौली प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नितेश ध्वज सिंह ने  बताया कि सुगौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेलवे स्टेशन, प्रखण्ड क्षेत्र में चल रहे कोविड टीकाकरण में युवाओं, बुजुर्गों के साथ महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित होने से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा घट रहा है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नितेश ध्वज सिंह ने बताया कि टीकाकरण के कारण ही लोग सुरक्षित हो रहे हैं।

इसलिए लोगों को कोविड 19 टीकाकरण के लिए आगे आना चाहिए । कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण बहुत ही जरूरी है।अस्पताल प्रबंधक धर्मसमाज कुमार में कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए दवाएं उपलब्ध हैं।

एप की मदद से संक्रमित मरीजों पर नजर रखी जा रही है। लोगों को स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत अस्पताल से सम्पर्क करने को कहा गया है।