कोविड से बचाव को स्कूलों में हो रहा है टीकाकरण 12 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के बच्चों का हो रहा है कोविड टीकाकरण 

कोविड से बचाव को स्कूलों में हो रहा है टीकाकरण

कोविड से बचाव को स्कूलों में हो रहा है टीकाकरण 12 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के बच्चों का हो रहा है कोविड टीकाकरण 

-पतौरा लाला टोला के जी. एस. गुरुकुल पब्लिक स्कूल में हो रहा है टीकाकरण

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
कोरोना के खतरों से बचाव हेतु सरकार द्वारा निर्धारित 12 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के  बच्चों का कोविड 19 टीकाकरण सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ साथ प्राइवेट स्कूलों में भी किया जा रहा है। जिसमें  एएनएम अनुपम भारती, नीतू कुमारी साह, आशा  माला कुमारी के साथ विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएँ भी सहयोग कर रही हैं।

वहीं कोविड टीकाकरण में बच्चों को जोश के साथ टीकाकरण कराते देखा जा रहा है। आज मोतिहारी शहर के पतौरा लाला टोला स्थित जी.एस.गुरुकुल पब्लिक स्कूल में दोपहर 12 बजे तक लगभग 20 बच्चों का कोविड टीकाकरण किया गया है।

आशा माला कुमारी टीकाकरण में सहयोग के साथ लोगों को संदेश देती हैं कि देश से अभी भी कोविड पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है। इससे बचाव के लिए लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए। वहीं किसी भी जगह पर जाने से पहले मास्क जरूर लगाने चाहिए ।

इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपका मास्क उतरने न पाए। खांसने और छींकने वाले लोगों से रहें दूर। बिना आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न जाएं । भीड़ से बचें।वही इस मौके पर स्कूल के बच्चे यश राज, रोहित कुमार , निखील कुमार, के साथ साथ स्कूल के डायरेक्टर श्याम किशोर सिंह, सुधा कुमारी प्राचार्य , शिक्षक नागेंद्र सिंह ,सत्यजीत कुमार, संदीप कुमार, शिक्षीका शालू कुमारी उपस्थित थे।