चित्रकला प्रदर्शनी एवं जिले भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को सम्मानित किए डीएम 

चित्रकला प्रदर्शनी एवं जिले भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को सम्मानित किए डीएम 

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर नगर भवन में चित्रकला प्रदर्शनी एवं जिले भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।चित्रकला प्रतियोगिता में 22 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया ।जिसमें प्रथम, अनू कुमारी द्वितीय फरीदा 
तृतीय, साक्षी कुमारी चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन निर्णायक मंडल पवन किशोर एवं राकेश कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करते हुए, जिले भर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।कृषि , मत्स्य उत्पादन स्वस्थ कोविड-19 के दौरान बेहतर कार्य करने वाली एएनएम , शिक्षा ,न्यायालय , प्रशासनिक , पुलिस प्रशासन , अधिवक्ता ,कला साहित्य ,समाज सेवा, जीविका दीदी एवं अन्य कार्यों में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाली महिलाओं को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि विकास के सभी क्षेत्रों में महिलाओं का योगदान अग्रणी है । लता मंगेशकर , मदर टेरेसा , सरोजिनी नायडू साक्षात उदाहरण है । उन्होंने कहा कि जिले की सभी महिलाओं एवं बालिकाओं का उत्थान अति आवश्यक है । महिलाओं के साथ उत्पीड़न मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

समादेष्टा मोतिहारी द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को शपथ भी दिलाई गई।उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं ने अपनी उपलब्धि के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, अपर समाहर्ता आपदा, डीपीओ आईसीडीएस ,सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, वरीय उप समाहर्ता मेघा कश्यप, सम्मानित महिलाएं , स्कूल की छात्राएं आदि उपस्थित थें ।