नगर निगम द्वारा निर्धारित बलुआ चौक पर ऑटो स्टैंड का  निरीक्षण हुआ 

नगर निगम द्वारा निर्धारित बलुआ चौक पर ऑटो स्टैंड का  निरीक्षण हुआ 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०। 
ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा ने नगर निगम द्वारा निर्धारित बलुआ चौक पर ऑटो स्टैंड का किये निरीक्षण किया गया।

शहर मे यातायात को बेहतर बनाने को लेकर एंव सड़क पर बेढंग तरीके से लग रहे ऑटो को नियंत्रित कर निर्धारित स्टैंड से ही सुदृढ़ तरीके से ऑटो एंव ई-रिक्शा का परिचालन को लेकर आज सदर एसडीओ के साथ ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ की हुई बैठक मे संघ को ऑटो स्टैंड से ही ऑटो एंव ई-रिक्शा का परिचालन करने का निर्देश दिया गया।

संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा ने कहा की शहर मे ऑटो चालक बंधुओ के लिए नगर निगम द्वारा शहर मे कुल 18 ऑटो स्टैंड निर्धारित किया गया। जिसमे बलुआ चौक गोल्मबर से चांदमारी चौक की ओर जाने के क्रम मे फ्लाई ओवर के निचे पहला पिलर का पहला भाग और पिलर का दुसरा भाग मे ऑटो स्टैंड निर्धारित किया गया है। और पहला भाग ऑटो स्टैंड मे तुरकौलिया गायघाट व अरेराज मार्ग पर जाने के लिए ऑटो लगेगा।

वही बगल वाला दुसरा भाग ऑटो स्टैंड मे रेलवे-स्टेशन व हास्पीटल चौक, मिना बाजार,छतौनी आदि मार्ग पर जाने के लिए ऑटो एंव ई-रिक्शा लगेगा उक्त स्टैंड से सभी चालक बंधु ऑटो एंव ई-रिक्शा परिचालन करेंगे। ऑटो स्टैंड से वाहन का परिचालन होने से जाम की समस्याओ से निजात मिलेगा।

ऑटो स्टैंड का निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित संघ के जिला महासचिव बृजकिशोर सहनी,जिला कोषाध्यक्ष राहुल सिंह,जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार टीमन,भोला सहनी,शिवजी कुमार,मोहम्मद नसुरूल्लाह, मुकेश कुमार,विक्की कुमार,मोहम्मद ईमरान,मोहम्मद विक्की, विरेन्द्र प्रसाद यादव,दीपू ठाकुर, मौजूद थे।