प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मुफ्त होती है गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच
- सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने का है उद्देश्य
- दवाओँ का हुआ मुफ्त वितरण
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदापुर, हरसिद्धि में स्वास्थ्य जाँच आयोजित
प्रमोद कुमार
मोतिहारी, 9 मई। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदापुर, हरसिद्धि सहित कई प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार को गर्भवती महिलाओं की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित कर प्रसव पूर्व जांच की गई। पूर्वी चम्पारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने व मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 9 तारीख को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री
सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित कर गर्भवती व धातृ महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की जाती है।
गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के साथ मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई गई:
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदापुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सहनी के नेतृत्व में 120 से ज्यादा महिलाओं की डॉ मोनिका गुप्ता, डॉ मरियम खातून, डॉ प्रियदर्शिनी, डॉ शमीम अहमद, डॉ नरेंद्र कुमार निषाद की देखरेख में स्वास्थ्य जाँच की गई। इस दौरान महिलाओं का वजन, बीपी, एचआईवी, ब्लड शुगर, व अन्य जाँच की गई।
महिलाओं को उचित खानपान परामर्श के साथ लौहतत्व युक्त हरी पत्तेदार साग- सब्जी, फल, दूध, अंडा मांस -मछली, चुकंदर, केला, मौसमी फल खाने की बातें बताई गई। इस अवसर पर आयरन, कैल्सियम दवाओँ का मुफ्त वितरण किया गया। महिला चिकित्सकों व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा परिवार नियोजन के तरीकों से महिलाओं को अवगत कराया गया।
गर्भवती महिलाओं को कोविड के बारे में जागरूक किया गया:
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश साहनी ने बताया कि मौके पर महिला चिकित्सकों द्वारा कई गर्भवती व धात्री महिलाओं का कोविड19 का टीकाकरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं की कोरोना टीकाकरण से सुरक्षा प्रदान होगी। इसमें किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। साफ- सफाई के साथ अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें। टीकाकरण के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। दोनो डोज़ अवश्य ही लें। तभी कोरोना से सुरक्षित रहेंगे।
परिवार नियोजन के तरीकों से महिलाओं को अवगत कराया:
डॉ मोनिका गुप्ता ने. अनचाहे प्रेग्नेंसी से बचाव के लिए गर्भवती, व धात्री महिलाओं को परिवार नियोजन की विभिन्न संसाधनों यथा कन्डोम, माला डी, अंतरा, कॉपर टी, एवं नसबंदी, जैसे परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी दी।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सहनी, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक श्री नारायण सिंह, सहित महिला चिकित्सक, जीएनएम रिंकु कुमारी, माया कुमारी, विभा कुमारी व महिलाएं उपस्थित थीं।