बीपीएससी पेपर लीक के विरोध में जाप ने फूंका नीतीश कुमार का पुतला

बीपीएससी पेपर लीक के विरोध में जाप ने फूंका नीतीश कुमार का पुतला

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
जन अधिकार पार्टी (लोक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर बीपीएससी का पेपर लीक होने के विरोध में जन अधिकार पार्टी (लोक) के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के गाँधी चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई।

उक्त मौके पर जन अधिकार पार्टी (लोक) के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि एक तो वेकैंसी नहीं निकलती, वेकैंसी निकले तो परीक्षा समय पर नहीं, और परीक्षा होगी तो पेपर लीक सालों तक मेहनत करने वाले बिहार के छात्रों का भविष्य को बर्बाद करने का ठेका सत्ता में बैठे लोगों ने ले रखा है.जाप के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में छोटी से लेकर बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक होने सरकार और व्यवस्था का पोल खोलने के लिए काफी है।

जाप के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने बिहार के तमाम छात्रों और युवाओं से अपील किया कि वे लोग सड़क पर उतरकर इस निरकुंश और छात्रों का भविष्य बर्बाद करने वाली सरकार का मजबूती से विरोध करे ताकि भविष्य में पुनः ऐसी नौबत हमसभी को नही आये वरना सत्ता में बैठे लोग हम छात्रों का भविष्य बर्बाद करने का ठेका ले ही  ली है.

वही जाप के छात्र जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री को कहा कि मुख्यमंत्री जी अब बहुत हो गया बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बिहार के छात्रों को आत्महत्या करने पर मजबूर नही कीजिए थक गये है

पेपर लीक पेपर लीक सुनते सुनते.जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने सरकार से मांग किया कि बीपीएससी पर्चा लीक मामले की उच्चस्तरीय जाँच कर दोषियों पर कड़ी कारवाई हो।

पुतला दहन में युवा शक्ति के प्रदेश सचिव मणिभूषण राय छात्र जिला उपाध्यक्ष पुन्नू सिंह ,निशान्त गुप्ता छौरादानो प्रखंड अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव सोनू कुमार अवनीश कुमार चन्दन गुप्ता अर्जुन आदित्य हिमांशु कुमार चौहान राणा प्रताप यादव,विजय यादव,विकास गुप्ता अवनीश सिंह आदित्य कुमार आदि थे।