महासम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

महासम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
मुंशी सिंह महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में आगामी 22मई को होने वाले बूस्टा महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें कई प्रकार के निर्णय लिए गए।

इस सम्मेलन के प्रथम सत्र में उद्घाटन के बाद"नई शिक्षा नीति और इसकी चुनौतियां" विषय पर विद्वान शिक्षकों द्वारा गंभीर विमर्श किया जाएगा।कार्यक्रम में माननीय सांसदगण केदारनाथ पांडेय,प्रो.(डॉ.)वीरेंद्र नारायण यादव,प्रो.(डॉ.)संजय कुमार सिंह सहित अनेक अकादमिशियन भागीदारी करेंगे।कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बिहार यूनिवर्सिटी सर्विस टीचर्स एसोशियेशन का चुनाव संपन्न होगा।

आज की बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने की और संचालन प्रो.एकबाल हुसैन ने किया।इस अवसर पर बूस्टा के मुंशी सिंह महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष डॉ.मयंक कपिला,सचिव डा.आर.आर.झा, डा.शिखा राय, डॉ.अमित कुमार,प्रो.अमरजीत कुमार चौबे,प्रो. एम. एन.हक, डॉ.रंजन कुमार, डॉ.शफीकुर्रहमान,दिलीप सिंह,सुनील सिंह,प्रमोद सिंह सहित और भी लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी संपन्न होगा।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्राचार्य प्रो.अरुण कुमार ने दी है।