दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के लिए शोध पत्र चयनित

दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के लिए शोध पत्र चयनित

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०। 
दुबई में स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित मणिपाल इंटरनेशनल मीडिया रिसर्च कॉन्फ्रेंस-2022 (एमआईएमआरसी) के लिए मीडिया अध्ययन विभाग, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी की पी-एच. डी. शोधार्थी गुंजन शर्मा और विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र का शोध पत्र संयुक्त रूप में चयनित हुआ है।

31 मई 2022 को दुबई में आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का विषय 'सस्टेनेबिलिटी, क्लाइमेट चेंज एंड द मीडिया' है।शोधपत्र के को-ऑथर डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में 'मीडिया एंड द  एनवायर्नमेंटल अवेयरनेस (इन स्पेशल रेफरेन्स टू सोशल मीडिया) विषयक शोध पत्र चयनित हुआ है, जिसकी प्रस्तुति शोध पत्र की ऑथर गुंजन शर्मा 31 मई, 2022 को पीपीटी के माध्यम से करेंगी।

मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने विभाग एवं विश्वविद्यालय की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए  डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र और  गुंजन शर्मा को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में विभाग के शिक्षक एवं शोधार्थी के शोध पत्र की स्वीकृति सुखद और प्रेरणादायी है।

यह ज्ञात हो कि डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र के निर्देशन में शोधार्थी गुंजन शर्मा पीएचडी कर रही है।एमजीसीयूबी के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने शिक्षक डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र एवं शोधार्थी गुंजन शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि शोध एवं नवाचार किसी भी विश्वविद्यालय की पहचान होती है। पर्यावरण और सोशल मीडिया जैसे गंभीर विषय पर केंद्रित शोध पत्र का अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में चयन विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।

विश्वविद्यालय में शोध और नवाचार का और बेहतर माहौल तैयार हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे है।स्कूल ऑफ सीएसआईसीटी के डीन प्रो. विकास परीक ने शोध पत्र के ऑथर और को-ऑथर को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकों सहित मीडिया अध्ययन विभाग के शिक्षक डॉ. साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोड़के, डॉ. उमा यादव और शोधार्थियों व विद्यार्थियों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।