ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अदा की गई

ईद के नमाज के लिए ईदगाह को  विशेष तौर पर तैयार किया गया जिससे नमाजियों को काफी आसानी हो। ईद उल फितर नमाज़ की इमामत हाफिज रियाज ने की, उन्होंने दिन दुनिया की सलामती के लिए दुआ फरमाया।

ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अदा की गई

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,चकिया।
चकिया नगर परिषद के ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अदा की गई।  ईद के नमाज के लिए ईदगाह को  विशेष तौर पर तैयार किया गया जिससे नमाजियों को काफी आसानी हो। ईद उल फितर नमाज़ की इमामत हाफिज रियाज ने की, उन्होंने दिन दुनिया की सलामती के लिए दुआ फरमाया।

ईदगाह के सेक्रेटरी कॉमरेड इश्तेयाक आलम अधिवक्ता इस मौके पर सक्रिय भूमिका में रहे।  नगर परिषद के  उप चेयरमैन पद के उम्मीदवार मकसूद आलम अंसारी, राष्ट्रीय जनता दल के  लीडर फरोग  आलम जामी, सामाजिक कार्यकर्ता दिल मोहम्मद अंसारी, पूर्व सरपंच शम्स तबरेज , डॉक्टर नुरुल होदा, साबिर अली टेलर, जामा मस्जिद कुवआं के इमाम व खतीब  हाफिज आरिफ हुसैन, उप चेयरमैन के

 उम्मीदवार आजाद आलम, वार्ड पार्षद उम्मीदवार हाफिज रियाद मारीफ़, हसरत अली, तनवीर अली, नूर मोहम्मद,  इमरान आलम गुड्डू, निजामुद्दीन भी काफी सक्रियता के साथ मौजूद थे।  सभी नेताओं ने ईदगाह के सचिव का   अच्छी व्यवस्था करने के लिए शुक्रिया अदा किया।  

कामरेड मोशताक़ आलम की तरफ से ईदगाह में नमाज अदा करने वाले सभी नमाजियों के लिए शरबत और सेवई का विशेष व्यवस्था की गई। कामरेड इश्तेयाक  आलम के लगन और मेहनत ने सभी का दिल जीत लिया।