मीडिया का बदलता स्वरूप पर ई-विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन

मीडिया का बदलता स्वरूप पर ई-विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन

शशांक मणि त्रिपाठी रिपोर्टर

मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के तत्वावधान में स्वतंत्रता पूर्व व पश्चात मीडिया का बदलता स्वरूप विषयक ई - विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन 4 फरवरी, 2022 को किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के ओएसडी (प्रशासन) प्रो. राजीव कुमार करेंगे। वही मुख्य वक्ता के तौर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति श्री अच्युतानंद मिश्र का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। श्री मिश्र देश के ख्यातिलब्ध पत्रकार और मीडिया अकादमिक के विद्वान है।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल विकास एवं मीडिया क्षेत्र में रोजगार के अवसरों से परिचित कराने के साथ मीडिया में आये व्यापक बदलाव के बारे में परिचित कराना है।कार्यक्रम संयोजक डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.संजीव कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में मीडिया अध्ययन विभाग लगातार इस तरह के महत्ती कार्यक्रम आयोजित करता रहता है जिससे की विद्यार्थियों का कौशल विकास हो सके।आयोजन समिति में विभाग के सहायक आचार्य डॉ.साकेत रमण, डॉ. सुनील दीपक घोडके एवं डॉ. उमा यादव शामिल हैं। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विश्वविद्यालय के आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से ४ फ़रवरी को अपराह्न ३ बजे से  किया जाएगा ।