कोविड गाइडलाइन के तहत आयोजित होगी केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा

कोविड गाइडलाइन के तहत आयोजित होगी केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०। 
शुक्रवार को जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में राधाकृष्णन भवन, में केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती अंतर्गत बिहार अग्निशमन सेवा में "अग्निक" पद पर नियुक्ति के लिए 27 मार्च को होनेवाली  लिखित परीक्षा के सफल संचालन को लेकर  बैठक हुई।

बैठक में परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु संबंधित केंद्राधीक्षक , स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श  किया गया।

बैठक में  जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के मानक संचालन,  गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन करते हुए परीक्षा को संचालित कराना सुनिश्चित करेंगे।

डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड के मामलों में भले ही कमी आई है परंतु देश से कोविड खत्म नहीं हुआ है। हमसभी को कोविड के प्रति सावधान रहना होगा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। तभी परिवार, समाज, व जिला सुरक्षित रहेगा।

उन्होंने बताया कि 27 मार्च को प्रथम पाली पूर्वाह्न 10:00 से मध्याह्न 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 2:00 से अपराह्न 4:00 बजे तक होगी। जिला मुख्यालय में कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में 8129 एवं द्वितीय पाली में 8128 परीक्षार्थी भाग लेंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि 12 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग का कोविड का टीकाकरण सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जा रहा है। टीकाकरण में निर्धारित आयु वर्ग के उनसभी लाभार्थियों से अपील करते हैं कि कोविड की दोनो डोज़ अवश्य लें।

दोनों डोज़ लेना बहुत जरूरी है। तभी आपका परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा । उन्होंने टीका से वंचित आम जनता से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की । टीकाकरण के बाद भी पूर्ण रूपेण सुरक्षित रहने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।