सातवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया
रिपोर्टर नितेश वर्मा
मोतिहारी,पू०च०।
प्रयास जूवेनाइल एड सेंटर बसंतपुर के संस्थापक अध्यक्ष जिले के जाने-माने चिकित्सक और समाजसेवी को उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर एमएमटी प्रयास संस्था के बैनर तले शहर के बुद्धिजीवियों एवं संस्था के पदाधिकारियों ने बड़ी शिद्दत के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर एमएमटी प्रयास संस्था के सचिव राम भजन ने बताया कि स्वर्गीय डॉक्टर शंभू शरण को हमें उनके आदर्श विचारों को और संस्था का जिस उद्देश्य के लिए उन्होंने स्थापना किया उसे लोकप्रिय बनाते हुए सामूहिक प्रयास के साथ उनके सपनों को साकार करने की जरूरत है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष और डॉक्टर शरण के सुपुत्र डॉक्टर आशुतोष शरण ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और सभी सदस्यों ने पुष्पांजलि देकर दिगंत आत्मा को आत्मीय रूप से श्रद्धा सुमन अर्पित किया मौके पर कोषाध्यक्ष उदय नारायण सिंह, डॉ संजय कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कुमार, गौतम कुमार, निधि कुमारी, रामकेसी देवी नितेश कुमार पांडे आदि लोग उपस्थित थे।