शहर में ऑटो खड़ा करने को लेकर की गई बैठक

शहर में ऑटो खड़ा करने को लेकर की गई बैठक

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
सदर एसडीओ के साथ ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ की आज कि बैठक के आलोक मे बृहस्पतिवार को छतौनी बस स्टैंड परिसर स्थित ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ कार्यालय मे मोतिहारी-पकड़ीदयाल ऑटो स्टैंड के चालक बंधुओ के साथ बैठक किया गया।

बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष शकील राजा ने किया। सड़क पर ऑटो नही लगाने को लेकर ऑटो चालक बंधुओ के साथ बैठक किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि उक्त स्टैंड के सभी ऑटो चालक बस स्टैंड मे स्थित शौचालय के पास ऑटो स्टैंड से पैसेंजर बैठाया जाएगा और वही गाड़ी खड़ी की जाएगी।

वही बैठक में उपस्थित संघ के  जिला महासचिव बृजकिशोर सहनी सुरेंद्र कुमार टीमन संगठन मंत्री एम.एम.क़ादरी विरेन्द्र प्रसाद यादव राहुल झा मुखलाल प्रसाद नरेश राम रंजन कुमार  राज कुमार माझी संजीव कुमार चंदन कुमार एंव अन्य ऑटो चालक बंधु उपस्थित थे।