सुगौली थाना में एसपी ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक
पुलिस आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत एसपी डॉ कुमार आशीष ने लगाया थाना परिसर में जनता दरबार
प्रमोद कुमार
सुगौली पु/च: जिला मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी सहित पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम सुगौली थाना में बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा किया गया। जिसमे जिला के सभी पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में जनता दरबार लगाया गया ।जिसमे फरियादी बारी बारी से उनके पास आकर अपनी बात रखने लगे। सुगौली में कार्यक्रम को ले पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत मिले। उनकी समस्याओं का यथासंभव त्वरित निष्पादन हो। इसी को लेकर थाना में जाकर हमलोग क्राइम मीटिंग कर रहे है इसी बहाने वहा की ग्रामीणों से मुलाकात भी होगी और समस्या सुन निदान भी किया जा सकेगा। सुगौली थाना पहला थाना है जहा जिला मासिक क्राइम मीटिंग का हम लोग के द्वारा आयोजन किया गया है।और आज बुधवार है थाना दिवस के अवसर जिले के विभिन्न थाना में जाकर जनता की समस्या को हम लोग सुनते है। और ऑन द स्पॉट समस्या को हल करने का कोशिश करते है।सुगौली में एसपी के पहुंचते ही उन्हें पुलिस जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर दिया। साथ ही सुगौली चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार ने सभी चेंबर सदस्यों के साथ सॉल और बुके देकर पुलिस अधीक्षक को सुगौली पहुंचे पर स्वागत किया गया। उसके बाद बारी-बारी से फरियादी उनके पास आकर अपनी बातें रखने लगे। कार्यक्रम में लूटकांड, भूमि विवाद, यातायात, अतिक्रमण, पारिवारिक विवाद इत्यादि मामलों की सुनवाई की गई।पुलिस आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत जनता दरबार के समाप्ति के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा सुगौली थाना में जिले के सभी थानाें के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा किया तथा अहम निर्देश दिए।बैठक में वाहन चेकिंग, गश्ती व वारंटियों के मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का आदेश दिया गया।एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अच्छा काम करने वाले दारोगा से ही थाना चलवाया जायेगा। सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी अभी से चेत जायें। शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है। थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया करें। थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर लें। किसी थाना क्षेत्र में शराब बिकने पर कार्रवाई होगी। क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की। बैठक में एसपी अभियान, एसडीपीओ डीएसपी, ,सभी पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष शामिल थे। क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें। एसपी ने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन व शराब बिक्री की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नपेंगे। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को हर हाल में बालू उत्खनन व शराब तस्करी पर रोक लगाने को कहा। कहा कि सभी पदाधिकारी क्षेत्र में गस्ती तेज कर दें। नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर आने जाने वाली वाहनों का जांच करें। फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें।