मुख्य सचिव ने  मध निषेध को लेकर सभी जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित 

मुख्य सचिव ने  मध निषेध को लेकर सभी जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
11 मई 2022 को अपर मुख्य सचिव मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार की अध्यक्षता में जिलेभर में शराबबंदी के निमित्त सभी कार्यों की  जिला अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारीगण एवं पुलिस पदाधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक का संचालन जिलाधिकारी ने की।इस बैठक में निम्न एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई:

मार्च एवं अप्रैल माह में पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा गिरफ्तारी की तुलना।मार्च एवं अप्रैल माह में पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा जब्त गाड़ी की तुलनात्मक समीक्षा।अप्रैल माह में विदेशी शराब की जब्ती की समीक्षा।मार्च एवं अप्रैल माह में पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा ब्रेथ एनालाइजर द्वारा टेस्ट किए गए पॉजिटिव पर  कार्रवाई की समीक्षा।

पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा धारा 37 के तहत पीने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं उनकी निशानदेही पर पुलिस विभाग द्वारा सप्लाई चैन को तोड़ने के लिए गिरफ्तारियां।वाहनों की नीलामी शराब विनष्टीकरण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

अपर मुख्य सचिव ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विदेशी शराब की बड़ी खेप को पकड़े गिरफ्तारियां सुनिश्चित की जाए।उन्होंने कहा कि वल्नरेबल एरिया में विशेष चौकसी बरती जाए कॉल सेंटर से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई तुरंत की जाए , छापेमारी करते हुए गिरफ्तारियां हर हाल में सुनिश्चित की जाए।उन्होंने कहा कि बॉर्डर क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जाए।

उन्होंने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में एक्साइज, पुलिस विभाग, सैप , होमगार्ड के साथ  संवेदनशील क्षेत्रों में रेड डालें एवं गिरफ्तारियां हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी उत्पाद अधीक्षक अपर समाहर्ता अपर समाहर्ता आपदा, जिला परिवहन पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ उत्पाद विभाग के पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।