जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की
- जेई / एईएस तथा कोरोना वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति एवं तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली
प्रमोद कुमार
सीतामढ़ी, 11 मई।
जिलाधिकारी मनेस कुमार मीणा ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। खासकर जेई / एईएस तथा कोरोना वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति एवं तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली गई।
जिलाधिकारी ने चमकी बुखार ( मस्तिष्क ज्वर ) की जागरूकता जन-जन तक पहुँचाने पर बल दिया और समेकित सहभागिता द्वारा इसे हासिल करने को कहा। इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा नव पदास्थापित जिलाधिकारी मनेस कुमार मीणा को पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्रम की जानकारी दी:
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चन्द्र लाल, जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार यादव, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अनन्त कुमार झा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने अपने-अपने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सभी से लक्ष्य के अनुरूप व्यापक कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा और समस्याओं से अवगत कराने को कहा।
एईएस-चमकी से निपटने की पूरी तैयारी :
जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार यादव ने बताया कि एईएस-चमकी बुखार से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। एईएस के मरीज चिह्नित होने पर इसका सहज रूप से इलाज किया जा सके, इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है।
सदर अस्पताल से पीएचसी तक एईएस वार्ड स्थापित किया गया है। वार्ड को पूरी तरह से सैनिटाइज कर साफ सुथरा व स्वच्छ बनाया गया है। ताकि मरीजों का सहज रूप से इलाज किया जा सके। जरूरी दवाइयां, उपकरण, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस आदि सुविधाएं हैं।