हार्वेस्टरप्लस व पताही जीविका समूह के बीच किसान संगोष्ठी का आयोजन   

हार्वेस्टरप्लस व पताही जीविका समूह के बीच किसान संगोष्ठी का आयोजन       

 
संतोष राउत

मोतिहारी,पताही।
प्रखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में अंतराष्ट्रीय संस्था हार्वेस्टप्लस एवं पताही जीविका के संयुक्त तत्वावधान से एक किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में जीविका कल्याण संकुल संघ के 100 से अधिक महिला किसानों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम मे हार्वेस्टप्लस के क्लस्टर विकास पदाधिकारी श्री टी०एन० पांडेय ने बताया कि इन महिला किसानों के बीच उच्च जिंक युक्त गेहूँ की बी०एच०यू० 25 एवं 31 किस्मों का वितरण किया गया है, इन किस्मों मे जिंक की मात्रा अन्य गेहूँ की किस्मों से अधिक होती है जो कुपोषण को नियंत्रित करने में सक्षम है,

पांडेय ने संगोष्टी मे कुपोषण एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से होनेवाली बीमारियों के बारे में बिस्तार से बताया, उन्होने महिला समूह के किसानों को जिंक युक्त गेहूँ लगाने के तरीके के बारे में भी बताया, उन्होनें यह भी बताया कि हम किस प्रकार से उच्च जिंक युक्त अनाज का उपयोग कर अपने परिवार एवं समाज को कई तरह के बिमारियों से बचा सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन अगस्त देव पुषण, एल० एच० एस० जीविका पताही द्वारा किया गया। मौके जीवका से अनागा देव घोष बी.पी.एम, ₹ विजय कुमार ए.सी, अलोक कुमार, मुकेश रंजन, रिंकी कुमारी, राज गौतम कुमार, संजीत कुमार, सत्येंद्रे कुमार एवं सी०एम०, ए०ईए०,भी०आर०पी० सहित सैकड़ों महिला किसान दीदी मौजूद थे।