प्रयास के तहत एक नई पहल कार्यक्रम का शुभारंभ

प्रयास के तहत एक नई पहल कार्यक्रम का शुभारंभ

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव के अध्यक्षता में एम एस कॉलेज के प्रांगण में जिला प्रशासन के तत्वधान में प्रयास  के तहत एक नई पहल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।मोतिहारी जिले के विभिन्न खुले स्थलों जिन्हें पढ़ाई करने के लिए अपनी जगह नहीं है ।

प्रतियोगिता की तैयारी करने वाले सभी प्रतिभागियों को उचित मार्गदर्शन देने के लिए एक ओपन प्लेटफार्म मुहैया कराने हेतु जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के द्वारा एक नई पहल कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।उनकी समस्याओं के समाधान हेतु अनुमंडल पदाधिकारी  ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मोतिहारी शहर में गांधी मैदान एवं एमएस कॉलेज, मोतिहारी में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिभागी को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।शौचालय  पानी की समुचित व्यवस्था की जाएगी । बरसात के दिनों में एवं गर्मी से बचाव हेतु एमएस कॉलेज में सुबह शाम तैयारी हेतु एक हॉल मुहैया कराई जाएगी ।


 उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपनी तैयारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें।अंतरात्मा से पढ़ाई करें ,पूरे जोश के साथ तैयारी करें, सफलता उन्हें अवश्य मिलेगी।उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपनी गलतियां सुधारें सिलेबस पर ध्यान दें, पीटी में प्रैक्टिस करते रहें , मेंस की तैयारी हेतु पढ़ाई एवं लिखाई का समय का पालन करना सुनिश्चित करें।टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से न्यूज़पेपर का लाभ लें । 


उन्होंने कहा कि मेंस की तैयारी के लिए प्रतिभागियों को टेस्ट सीरीज मुहैया कराया जाएगा रिपीटेशन पर विशेष ध्यान दें। कम समय में ध्यान लगा कर पढ़ें। कन्फ्यूजन में ना रहे ।

आपस में चर्चा करने से निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि प्रतिभागी डिजिटल प्लेटफॉर्म का  मदद अवश्य लें । मेहनत करते रहें, सफलता अवश्य मिलेगी।सुधीर कुमार जिला स्थापना पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी  प्रतिभागी अपना ग्रुप तैयार करें ,उनको जो भी समस्या होगी उन्हें सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।


उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपने आवश्यकता से अवगत कराएं , उन्हें पूरा किया जाएगा।इस अवसर पर श्रम अधीक्षक ए डी एस एस समादेष्टा मोतिहारी प्रधानाध्यापक एमएस कॉलेज मोतिहारी रोबिन अर्पित के साथ-साथ सैकड़ों  प्रतिभागी उपस्थित थे ।