वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक

डेस्क 


मोतिहारी,पू०च०।
मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य भर में आगामी सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु राज्य के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन नियमों का पालन करते हुए सरस्वती पूजा का शान्ति माहौल में आयोजन सुनिश्चित किया जाए।डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा , प्रतिमा स्थल के पास सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित किया जाए, विसर्जन में व्यक्तियों की संख्या 10 से ज्यादा नहीं रहेगी , प्रतिमा को वाहन के माध्यम से विसर्जन किया जाए, किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाए , मूर्ति  विसर्जन का मार्ग का सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए , शांति समिति की बैठक सुनिश्चित की जाए , जिला एवं प्रमंडल स्तर पर क्यू आर टी का गठन किया जाए।इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।