तीन दिवसीय जॉब कैम्प का  आयोजन 

तीन दिवसीय जॉब कैम्प का  आयोजन 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
संयुक्त श्रम भवन स्थित जिला नियोजनालय पूर्वी चम्पारण के सभागार में 11.05.2022 से 13.05.2022 तक तीन दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमें 11.05.2022 को Yazaki India Private Limited, Haryana ने भाग लिया,

जिसके लिये योग्यता आई०टी०आई० और इंटरमिडिएट पास निर्धारित किया गया था। इसमें कुल 77 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 62 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के पश्चात चरण में चयन किया गया था। दिनांक 12.05.2022 को Meneta Automotive component Private Limited, Bhiwadi Rajsthan ने भाग लिया, जिसके लिये योग्यता आई०टी०आई० और इंटरमिडिएट पास निर्धारित किया गया था।

इसमें कुल 60 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 57 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के पश्चात प्रथम चरण में चयन किया गया। द्वितीय चरण में कंपनी में उपस्थिति के पश्चात प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर अंतिम रूप से चयनित आवेदकों के फलाफल की सूचना कंपनी द्वारा दी जायेगी।

दिनांक 13.05.2022 को IIFL SAMASTA FINANCE LIMITED, PATNA ने भाग लिया, जिसके लिये योग्यता इंटरमिडिएट पास तथा वैध ड्राईविंग लाईसेंस निर्धारित किया गया था। इसमें कुल 40 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 07 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू तथा प्रमाण पत्रों के सत्यापन के पश्चात अंतिम रूप से चयन किया गया।

विभिन्न जॉब के लिए उम्र सीमा 18-30 वर्ष तथा कार्य स्थल हरियाणा, भिवडी, राजस्थान तथा बिहार निर्धारित की गयी थी।इस तीन दिवसीय जॉब कैम्प का समापन कार्यक्रम 13.05.2022 को किया गया जिसमें जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव अतुल कुमार श्रीवास्तव (MGN Fellow), दिनेश कुमार, एवं विन्ध्याचल जिला कौशल प्रबंधक अमिय कुमार, प्रधान लिपिक, तथा कंपनी के प्रतिनिधि कंपनी के एच०आर० मो० इरफान उपस्थित थे। तीनों दिन में कुल मिलाकरः-177 अभ्यर्थियों ने जॉब कैम्प में भाग लिया तथा कुल 126 अभ्यर्थी जॉब के लिये चयनित किये गये थे।नौकरी  रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी NCS Portal पर अपना निबंधन कराके जिला नियोजनालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले जॉब कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।