सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने किया मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने किया मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन 

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०। 
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय मोतिहारी ने आज़ादी के महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य पर मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया।

इस अवसर केन्द्रीय कार्यालय मुंबई से आये महाप्रबंधक संदीप गुलाटी ने विभिन्न योजनाओं में रुपये 28 करोड़ 79 लाख के लोन के स्वीकृत पत्र हितग्राहियों को प्रदान किये। श्री गुलाटी द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी

साथ ही डिजिटल बैंकिंग को बढावा देने के लिए स्थानीय उद्यमियों को क्यु आर (QR) का वितरण भी किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक मोतिहारी अनिल अग्निहोत्री ने बताया कि बैंक द्वारा बहुत ही आकर्षक ब्याज दरों पर हाउसिंग लोन, वाहन लोन, साथ ही महिलाओं के लिए विशेष रूप से सेंट गृहलक्ष्मी ऋण 6.5%, सेंट वाहिनी ऋण 7% जिस पर 31 मार्च तक  प्रक्रिया शुल्क शून्य पर ऋण योजनाओ को लागू किया हैं।

बैंक द्वारा आजादी के महोत्सव वर्ष के अवसर पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सेंट्रल बैंक आफ़ इंडिया चंपारण क्षेत्र का अग्रणी बैंक है। बैंक क्षेत्र के विकास हेतु अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए करते हुए क्षेत्र की प्रगति में सक्रिय भूमिका अदा कर रहा हैं।

इस मेगा कैंप के अवसर पर सेंट्रल बैंक के सभी पदाधिकारी,  बैंक कर्मी तथा संजीवनी केयर के  हरेंद्र प्रसाद व डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर संतोष कुमार गुप्ता, ब्रांच मैनेजर उदय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल अग्निहोत्री ने दी।