रीगा आदर्श प्रखण्ड बनने की राह पर अग्रसर
प्रमोद कुमार
-जिला प्रशासन, गैर सरकारी संस्थानो एवं जन भागीदारी के सहयोग से रीगा जिला की बनेगा शान
सीतामढ़ी
सीतामढ़ी एक आकांछी जिला है और हमे सीतामढ़ी को इस आकांछी जिले की सूची से बाहर निकालना है, सीतामढ़ी मे विगत चार वर्षों मे आकांछी जिले कार्यक्रम के तहत बहुत अच्छे काम हुए है,
लेकिन अब जरूरी यह है की जिले के सारे विभाग साथ आकर ताल मेल बैठा कर एक साथ एक अभियान की तरह इसमे लग जाए। हमारे इस मुहिम मे हमारे साथ हमारे डेवलपमेंट पार्टनर पिरामल फ़ाउंडेशन जो की आकांछी जिले मे जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे है
उनका तकनीकी सहयोग भी हमे मिलेगा। इसके साथ साथ जिले मे और गैर सरकारी संस्थान जैसे केयर इंडिया, आइ टी सी मिशन, बचपन बचाओ आंदोलन एवं हाइपर लोकल एन जी ओ का भी हम सहयोग लेंगे इसके साथ पी आर आई सदस्य, मीडिया बंधु, रिलीजियस लीडर्स का भी हम सहयोग लेंगे।
अभी इस आकांछी जिले कार्यक्रम के तहत नीति आयोग के पहल से एसपीरेसनल डिस्ट्रिक्ट कोलेबोरेटिव के अंतर्गत हम सभी लोगो के सहयोग से आज सीतामढ़ी के एक प्रखण्ड रीगा को एक आदर्श प्रखण्ड बनाने में सफल होंगे”,उक्त बातें उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने कहीI
बैठक मे उप विकास आयुक्त विनय कुमार ने सभी विभागो के मुखिया को यह निर्देश दिया की 7 दिनों मे सभी विभाग आपस मे बैठक कर चिन्हित करे की आपके विभाग मे कितनी सारी योजनाए है एवं उन योजनाओं को कार्यान्वित करने मे क्या क्या चुनौतियाँ आ रही है।
फिर आगामी 27 फरवरी को बैठक आयोजित की जायेगी एवं एक एक कर हर चुनौतियों के हल निकाले जायेंगे। आज यह बैठक इसी उदेश्य के लिए की गई है , आने वाले दिनों मे इस प्रखण्ड मे किए जा रहे प्रयासों से सीखते हुए हमारी कोशिश होगी की जिले के सभी प्रखंडों मे इसी तरह हम आगे बढ़ सके।
बैठक मे पिरामल फ़ाउंडेशन के पल्लव कुमार ,दिव्यांक श्रीवास्तव ,पल्लवी कुमारी, अर्चना कन्नौजीया, निक्की कन्नौजीया, केयर इंडिया से अनुकृति कुमारी, जिला स्वस्थ्य प्रबन्धक ,जिला ग्रामीण विकास पदाधिकारी, रीगा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ,प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ,प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी ,पी एच ई डी , पी आर डी
, आई सी डी एस , आपूर्ति पदाधिकारी , सहकारिता विभाग ,पंचायती राज विभाग , कल्याण विभाग , अल्पसंख्यक विभाग ,मनरेगा इत्यादि के लोग उपस्थित थे।