लोहार को जनजाति श्रेणी से बाहर करने के निर्णय पर क्षोभ व्यक्त उमेश 

लोहार को जनजाति श्रेणी से बाहर करने के निर्णय पर क्षोभ व्यक्त उमेश 

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
विश्वकर्मा सेना की एक अति आवश्यक बैठक गुरुवार को ढाका आईबी भवन परिसर में हुई।इस दौरान सर्वोच्च न्यायालय द्वारा लोहार को जनजाति श्रेणी से बाहर करने के निर्णय पर क्षोभ व्यक्त किया गया।

संबोधित करते हुए विश्वकर्मा सेना के राष्ट्रीय संयोजक डॉ उमेश चंद्रा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद लोहार समाज में निराशा है।उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज को अब एक होना होगा तभी जाकर अपना हक हासिल कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सवर्ण आरक्षण के लिए जब रातों-रात कानून बन सकता है तो फिर लोहार समाज जो पिछले 30 वर्षों से संघर्ष कर रहा है उसके लिए क्यों नहीं!आरक्षण के भेदभाव के चलते पंचायत चुनाव में भी मुंह की खानी पड़ी जहां अनुसूचित जनजाति का 1% लाभ मिलता था उसे भी समाप्त किया जा रहा है।

मौके पर डॉ एम ठाकुर,दिनेश ठाकुर,गौरीशंकर ठाकुर,योगेंद्र ठाकुर,श्यामबाबू शर्मा, रमाशंकर शर्मा,रामभजन शर्मा,हीरालाल ठाकुर,सीताराम ठाकुर,शिवशंकर शर्मा,कृष्णा शर्मा,शत्रुघ्न शर्मा,सुरेश ठाकुर,विनोद ठाकुर,सूर्यनन्दन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।