राष्ट्रीय डेंगू दिवस: जिलेभर में हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय डेंगू दिवस: जिलेभर में हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

- सरकारी स्तर पर इलाज की व्यवस्था हैं उपलब्ध 

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्वी चम्पारण के डीभीबीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर चकिया स्वास्थ्य केंद्र के साथ हरसिद्धि, मोतिहारी सदर प्रखंड के लक्ष्मीपुर वार्ड नं 5 व जिले के कई जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को डेंगू के लक्षणों व बचाव के तरीकों से अवगत कराया गया।

भीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार व भीडीसीओ कंसल्टेंट अभिषेक कुमार ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार कई ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बैनर पोस्टर के साथ चौपाल लगाकर लोगों को डेंगू रोग से बचने के तरीके बताए गए। इस चौपाल में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों को ड़ेंगू बुखार के लक्षण की पहचान, देख-भाल एवं उससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

भीडीसीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह मच्छर दिन में काटता और स्थिर एवं साफ पानी में पनपता है। इसके काटने के कारण तेज बुखार, बदन, सिर एवं जोड़ों में दर्द और आंखों के पीछे दर्द हो तो सतर्क हो जाएं। त्वचा पर लाल धब्बे या चकते का निशान, नाक- मसूढ़ों से या उल्टी के साथ रक्तस्राव होना और काला पखाना होना डेंगू के लक्षण हैं। इन लक्षणों के साथ यदि तेज बुखार हो तो तत्काल सदर अस्पताल जाएं और अपना इलाज करवाएं।

उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पहले डेंगू हो चुका है तो उसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। डेंगू बुखार कीआशंका होने पर सरकारी अस्पताल या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।जिले के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि डेंगू रोग के बारे में जानकारी से इसके मामलों में  कमी आएगी। लोग ड़ेंगू मच्छर के काटने से बचेंगें,

वही लक्षण दिखाई होने पर इलाज कराकर सुरक्षित रह सकेंगे।सीएस ने बताया कि ड़ेंगू के मामले दिखाई पड़ने पर सरकारी स्तर पर इसके इलाज की व्यवस्था उपलब्ध है। ड़ेंगू होने पर मरीज को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, परन्तु इसका मुफ्त इलाज सरकारी स्तर पर भी उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा बेहतर है कि हम सावधानियों का पालन कर डेंगू के खतरे से अपने आपको सुरक्षित करें।दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। इसके साथ-साथ मच्छर भगाने वाली क्रीम या दवा का प्रयोग दिन में भी करें।

पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें। घर के सभी कमरों को साफ- सुथरा रखें। टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर, एसी, फ्रीज में पानी जमा नहीं होने दें। पानी टंकी और घर के आसपास अन्य जगहों पर भी पानी नहीं जमने दें। घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें और कीटनाशक दवा का इस्तेमाल करें। गमला, फूलदान का पानी हर दूसरे दिन बदल दें।