सदर अस्पताल में अब मरीजों को मिल रही हैं 44 प्रकार की निःशुल्क जाँच सुविधाएं

सदर अस्पताल में अब मरीजों को मिल रही हैं 44 प्रकार की निःशुल्क जाँच सुविधाएं

सदर अस्पताल में अब मरीजों को मिल रही हैं 44 प्रकार की निःशुल्क जाँच सुविधाएं

- मुफ्त मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं से अस्पताल आए मरीज हैं खुश

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०। सदर अस्पताल मोतिहारी में जिले भर के कई प्रखंडों से लोग इलाज को आते हैं। जिन्हें पहले चिकिसकों के द्वारा कई प्रकार की जाँच लिखी जाती थी।  जो अस्पताल में उपकरणों की कमी की वजह से नहीं हो पाती थी, परन्तु अब खुशखबरी है कि फुली ऑटोमेटिक बायोकेमेस्ट्री एनालाइजर मिनी लैब लग जाने से स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में क्रांति आ गई है। इस अत्याधुनिक मशीन के लग जाने के कारण लैब में 44 प्रकार की जांच की जाती है।

वर्तमान में बायोकेमेस्ट्री टेस्ट में यूरिया, एसजीओटी, लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट,आदि की जाती है । सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि इस लैब में सभी जांच नि:शुल्क की जा रही है।  जिसका फायदा मरीजों को मिल रहा है।लैब टेक्नीशियन आबिद हुसैन ने बताया कि पहले 12 तरह के ही जाँच की सुविधाएं उपलब्ध थीं।

अब ज्यादातर जाँच की सुविधाओं के कारण अस्पताल में मरीजों का आना भी बढ़ गया है। जिन जाँच की कीमत प्राइवेट में 600 से 700 रुपए में होती यहाँ बिल्कुल मुफ्त में हो रही है। लैब टेक्नीशियन आबिद हुसैन व लैब में जाँच करने वाले अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि अब सदर अस्पताल में प्रतिदिन 110 से 140 तक मरीजों को जाँच की सुविधाएं दी जा रही हैं। साथ ही उन सभी मरीजों का रिकॉर्ड भी रखा जाता है।

सीएस डॉ अंजनी कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अस्पताल में मिलने वाली जाँच की सुविधाओं का जरूर लाभ उठाएं। साथ ही अपने आसपास के लोगों को बेहतर इलाज के लिए जागरूक करें।सीएस डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज कराने औसतन 500 लोग  प्रतिदिन आते हैं।

जिनमें सबसे अधिक मरीज ओपीडी व इमरजेंसी में इलाज कराने आते हैं। जिसमें 300 से अधिक मरीजों को डॉक्टर रोग का पता लगाने के लिए विभिन्न तरह की जांच लिखते हैं। सदर अस्पताल में जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण मरीजों को निजी पैथोलॉजी सेंटर में जांच करानी पड़ती थी। सदर अस्पताल में अब यह नई मशीन चालू हो जाने से अब उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है।

जाँच सटीक व समय पर जाँच हो जाने के कारण मरीजों को कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।