सबकी योजना सबका विकास एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया

सबकी योजना सबका विकास एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी  शीर्षत कपिल अशोक ने अध्यक्ष जिला परिषद  ममता राय  उपाध्यक्ष जिला परिषद गीता देवी उप विकास आयुक्त कमलेश सिंह के द्वार जिला परिषद सभागार में  वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना क्रियान्वयन हेतु "सबकी योजना सबका विकास " एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित  जिला परिषद सदस्य गणों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायती राज के सभी योजनाओं को धरातल पर उतारे । सबको साथ लेकर चलें । कोरोना काल के पश्चात विकास करने का अवसर मिला है , उसे जनता के कार्यों में लगाएं । लोकतांत्रिक ढांचा को मजबूत करें ।

नये जोश के साथ कार्य करें , ताकि जिलेभर में तरक्की हो सके ।जिला परिषद अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि  पंचायत विकास योजना अंतर्गत जिला परिषद के द्वारा ,क्षेत्र के आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय हेतु , उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए , तय की गई सहभागी , समावेशी और पारदर्शी प्रक्रिया के साथ वार्षिक योजना को सफल बनाया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन कदम से कदम मिलाकर चले , ताकि पंचायती राज को सशक्त बनाया जा सके ।

उप विकास आयुक्त महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि योजना  जनउपयोगी  एवं गुणवत्ता पूर्ण होने से क्षेत्र में विकास की धारा बहेगी ।

» पंचायती राज विभाग के “People's Plan Campaign” 2021 सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों पंचायत विकास योजनाओं की अद्यतन प्रक्रिया एवं निदेश से अवगत कराने के लिए आज का यह कार्यक्रम आयोजित की गई ।

> चौदहवें वित्त आयोग की अनुशंसा के उपरांत केन्द्र सरकार ने “People's Plan Campaign” के तहत “सबकी योजना सबका विकास” अभियान का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों के लिए अपने आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लिए सहभागी एवं समावेशी प्रक्रिया से विस्तृत ग्राम पंचायत विकास योजना (जी0पी0डी0पी0) का निर्माण आवश्यक किया गया।

> चौदहवें वित्त आयोग की राशि केवल ग्राम पंचायतों को दी जाती थी लेकिन पन्द्रहवें वित्त आयोग की राशि पंचायत के तीनों स्तरों को देने का निर्णय हुआ जिसमें प्राप्त कुल राशि का 70 % ग्राम पंचायत के वार्षिक विकास योजनाओं, 15 % पंचायत समिति, तथा 15% जिला परिषद के विकास योजनाओं के लिए विभाजीत किया गया । जिला पंचायत विकास योजना (डी0पी0डी0पी0)

> जिला परिषद के द्वारा क्षेत्र में आर्थिक विकास और सामजिक न्याय के लिए उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए समावेशि, सहभागी एवं पारदर्शी प्रक्रिया से तैयार की गई योजना जिला पंचायत विकास योजना कहलाती है। डी0पी0डी0पी0 के लिए प्रस्तावित गतिविधियां

> जिला परिषदों की भूमि का सीमांकन/चहारदीवारी निर्माण।

जिला परिषद अस्पताल में आधारभूत ढांचा की वृद्धि । सैरातों का विकास

> आयोत्पादक परिसंपत्तियों का निर्माण

। > ग्रामीण क्षेत्रों में बस स्टैंड/ऑटो स्टैंड/यात्री शेड का निर्माण।

> श्मसान/विद्युत- शवदाहगृह

> ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन।

सामुदायिक शौचालय निर्माण एवं देखभाल

» सिंचाई क्षमतावृद्धि हेतु चैक डेम/आहर/पाइन का निर्माण

» नदी के पुराने धार का पुर्नस्थापन कार्य (जल संसाधन विभाग/ लघु जल संसाधन विभाग से समन्वय कर) > पक्की-नाली के रास्ते हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराये जाने हेतु नाला निर्माण (जल संसाधन विभाग/ लघु जल संसाधन विभाग से समन्वय कर)

एक से पांच हेक्टेयर (1-5) तक के जल संग्रहण क्षेत्रों का जीर्णोद्वार/निर्माण इत्यादि


» ग्राम पंचायतें अपने दीर्घकालिक विकास हेतु स्थानीय प्राथमिकताएं और उपलब्ध संसाधनों को ध्यान में रखते हुए निश्चित समय सीमा में सहभागी एवं समावेश विकास योजना तैयार करती हैं जिसे ग्राम पंचायत विकास योजना कहते हैं। ग्राम पंचायत विकास योजना का उद्देश्य

> ग्राम स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का बेहतर प्रबंधन

> ग्राम पंचायतों का समग्र एवं समेकत विकास

> ग्राम समुदाय को अपनी आवश्यकताओं की प्रर्ति एवं विकास हेतु समक्ष बनाना
 > सहभागी योजना निर्माण
» उपलब्ध संसाधनों का बेहतर अभिसरण
इस अवसर पर सिविल सर्जन , जिला पंचायत राज पदाधिकारी ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,  के साथ साथ सभी नवनिर्वाचित माननीय जिला परिषद सदस्य गण आदि उपस्थित थें ।