बच्चे देश के भविष्य होते हैं, उन्हें सही संस्कार और दिशा की होती आवश्यकता कमलेश्वर तिवारी
प्रमोद कुमार
मोतिहारी। जन्मदिन हर व्यक्ति के लिए काफी खास होता है। जिस दिन वह पृथ्वी पर जन्म लेता है। वही दिव्यांशी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। जहां दिव्यांशी के द्वारा केक काटा गया ।
तो वही उपस्थित लोगों ने दिव्यांशी को सुख ,शांति ,समृद्धि, निरोग्यता, यश ,बल ,बुद्धि ,विद्या, का आशीर्वाद दीया ।वही बाबा आरपीएफ इंस्पेक्टर कमलेश्वर तिवारी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। माता पिता का यह कर्तव्य है कि वह अपने बच्चे को सही संस्कार सही मार्गदर्शन दे।
जिससे वह अपने समाज जिला राज्य देश का नाम रोशन कर सकें ।शुरू से ही बच्चों को सही दिशा, कुशल शिक्षक देना चाहिए जिसकी बदौलत वह उच्च पद को प्राप्त करते हैं।हमारे समाज के ही बच्चे उच्च पद को प्राप्त कर अपने समाज का नाम रोशन करते हैं। जिससे उनके परिवार का नाम भी रोशन होता है।
बच्चों को अगर सही संस्कार सही दिशा और सही शिक्षक मिले तो वह अवश्य ही उच्च पद को प्राप्त करेगा ।वही जन्मदिन के अवसर पर सगे संबंधियों ने भी शुभकामनाएं दी ।
वही शुभकामनाएं रंजना तिवारी ,अशोक तिवारी, रजनी तिवारी ,रमेश पांडे, उमेश पांडे, सुरेश पांडे ,अरुण पांडे, निक्कू पांडे, राजकुमारी पांडे, आशा पांडे, शिखा पांडे ,दीपक पांडे जूही पांडे ,दिवाकर पांडे ,नितेश्वर दुबे, नीतू दुबे ,प्रभाकर मिश्रा, पुष्पांजलि मिश्रा,
पत्रकार शशांक मणि त्रिपाठी, मनीषा त्रिपाठी, ममता कुमारी, निशी कुमारी, सोनाली कुमारी, दीपाली कुमारी कशिश, आकृति ,नमन, श्री, मिस्टी ,ओम ,शिवा, अपराजिता, आलोक तिवारी ,आदि तिवारी सहित शुभचिंतक लोगों ने आशीर्वाद दिए।